24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारडॉनिक्स के निदेशक को मिला राष्ट्रीय स्तर का अवार्ड

झाझा : सारडॉनिक्स विद्यालय के निदेशक ई एम अख्तर को एकेएस वर्ल्ड वाइड प्राइवेट लिमिटेड गुड़गांव द्वारा बेहतर विद्यालय प्रबंधन मामले में हाइली इफेक्टिव एडुप्रेनर्स ऑफ इंडिया अवॉर्ड मिलने से विद्यालय परिवार के द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर खुशी व्यक्त किया गया. विद्यालय के निदेशक एम अख्तर को बीते 16 जुलाई को नयी दिल्ली स्थित पुलमन […]

झाझा : सारडॉनिक्स विद्यालय के निदेशक ई एम अख्तर को एकेएस वर्ल्ड वाइड प्राइवेट लिमिटेड गुड़गांव द्वारा बेहतर विद्यालय प्रबंधन मामले में हाइली इफेक्टिव एडुप्रेनर्स ऑफ इंडिया अवॉर्ड मिलने से विद्यालय परिवार के द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर खुशी व्यक्त किया गया. विद्यालय के निदेशक एम अख्तर को बीते 16 जुलाई को नयी दिल्ली स्थित पुलमन होटल में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन के हाथों यह पुरस्कार दिया गया है.

इस अवार्ड के मिलने से झाझा के शिक्षा प्रेमियों समेत जिला भर के शिक्षा प्रेमी में खुशी की लहर है. निदेशक एम. अख्तर ने बताया कि इस कार्यक्रम में शिक्षा प्रबंधन जगत के नामचीन हस्तियां शामिल थे. जिनमें प्रेसिडेंट अवॉर्ड विनर डीएभी दिल्ली जोन के अवकाश प्राप्त सहायक निदेशक वाई पी वर्मा प्रमुख है. शिक्षाविद प्रो. गणेश झा ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर इस तरह का आवर्ड पाना शिक्षा प्रेमियों के लिये सुखद है. विद्यालय के प्राचार्य विष्णु शर्मा ने कहा कि यह हमलोगों के लिए बेहद सुखदायी है. उन्होंने बताया कि पूरे बिहार में मेरा विद्यालय पहला है जो इस वर्ष यह पुरस्कार सिर्फ मेरे निदेशक को मिला है.

उप प्राचार्य सुकुमार मायरा ने भी हर्ष व्यक्त करते हुए अवार्ड के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया.कार्यक्रम का संचालन विनोद शर्मा ने किया. खुशी मनाने वालों में मिस शमा अख्तर, सुभाष यादव, ओपी वर्णवाल, देवासिष सरकार, चैताली साहा, सिम्मी माथुरी, मनोज कुमार, मिसपिंकी ,रीना माइकल,राजेश केसरी समेत विद्यालय परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें