31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

80 पाउच देसी शराब के साथ युवक गिरफ्तार

शराब भरे बैग के साथ पैदल आ रहा युवक गश्ती दल को देख लगा था भागने सोनो. देशी मसालेदार शराब के 80 पाउच के साथ एक युवक को सोनो पुलिस ने सोनो-झाझा मुख्य मार्ग के लोहा मोड़ के समीप से गिरफ्तार किया है. युवक की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के दाबिल गांव निवासी वीरेंद्र मंडल […]

शराब भरे बैग के साथ पैदल आ रहा युवक गश्ती दल को देख लगा था भागने

सोनो. देशी मसालेदार शराब के 80 पाउच के साथ एक युवक को सोनो पुलिस ने सोनो-झाझा मुख्य मार्ग के लोहा मोड़ के समीप से गिरफ्तार किया है. युवक की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के दाबिल गांव निवासी वीरेंद्र मंडल के पुत्र कन्हैया मंडल के रूप में की गयी है. कन्हैया एक बैग में शराब भरे पाउच को लेकर पैदल लोहा गांव की ओर से आ रहा था.

जैसे ही वह लोहा मोड़ पर आया सोनो की ओर जा रहे गश्ती पुलिस की नजर उस पर पड़ी. उसकी संदिग्ध गतिविधि देख एएसआई हरेकिशुन सिंह ने गश्ती वाहन को रोका. पुलिस को देखते ही कन्हैया भागने लगा जिसे पुलिस बल ने खदेड़ कर पकड़ लिया. उसके बैग की जब तलाशी ली गयी तब उसमे देशी मसालेदार के 80 पाउच मिले.

कन्हैया को गिरफ्तार कर लिया गया. शराब का पाउच वह कहां से खरीदा था इस बाबत कन्हैया फिलवक्त सही जानकारी नहीं दे रहा है, लेकिन माना जा रहा है कि वह लोहा पंचायत के किसी गांव से शराब खरीदा होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें