जमुई : सदर थाना क्षेत्र के स्थानीय श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम के समीप करंट से नारायण तांती के गाय की मौत हो गयी. इस बाबत जानकारी देते हुए मवेशी मालिक श्री तांती ने बताया कि मैं अपनी दोनों गाय को लेकर घर की ओर जा रहा था . इसी दौरान आटो स्टैंड के समीप सड़क किनारे खड़े एक बिजली के लोहे के पोल में जाकर सट गयी. इसके पश्चात बहुत जोरदार झटका लगने से एक गाय कुछ दूर जाकर गिर गयी और दूसरी गाय की मौत विद्युत की चपेट में आने से उसी जगह पर हो गयी.
मौके पर आस पास के लोगों ने बताया कि उक्त विद्युत पोल में विगत चार पांच दिन से बिजली का करंट प्रवाहित हो रहा था और हमलोगों ने विभाग के कर्मियों को भी इसकी सूचना दी थी. लेकिन किसी ने भी हमारी बातों पर कोई ध्यान नहीं दिया. अगर विभाग द्वारा इस समस्या के समाधान के लिए ध्यान दिया जाता तो शायद यह घटना नहीं घटती.