जमुई : बिहार के जमुई जिला के बरहट थाना क्षेत्र में आज प्रात: पुलिस के साथ मुठभेड़ के दौरान प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के दो सदस्य मारे गए. सहायक पुलिस अधीक्षक (अभियान) डीएन पांडेय ने बताया कि कुमारदडी जंगल में माओवादियों के मौजूद होने की गुप्त सूचना के आधार पर सीआरपीएफ की कोबरा टीम और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रुप से जंगल में तलाशी अभियान शुरू किया. कुछ ही देर में माओवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी.
उन्होंने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्वाई में दो माओवादी मारे गए जिनकी तत्काल पहचान नहीं हो पायी है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार माओवादियों के पास से पुलिस ने पूर्व में लूटी गयी दो राइफल, एक मैगजीन, शराब के पाउच सहित अन्य सामग्री जब्त की है.
नक्सलियों ने की गला रेत कर युवक की हत्या