Bihar: बेतिया के योगापट्टी के श्रीनगर थाना क्षेत्र राजकीय प्लस टू मध्य विद्यालय कोहड़ा भवानीपुर में शनिवार दोपहर करीब दो बजे उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब चुनाव में ड्यूटी पर आये आइटीबीपी के एक जवान ने खुद के सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली. जवानों के रुकने की व्यवस्था इसी स्कूल भवन में की गयी थी. घटना स्कूल की छत पर हुई, जहां जवान ने अचानक सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली. जवान की पहचान झारखंड के धनबाद जिले के चिरकुंडा निवासी गौतम कुमार यादव (33) के रूप में की गयी है.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
घटना की सूचना मिलते ही श्रीनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. एफएसएल की टीम व डीएसपी रजनीकांत प्रियदर्शी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक सबूतों को संकलित किया. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और आत्महत्या के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. घटना से क्षेत्र में शोक और दहशत का माहौल है. आइटीबीपी के सहायक कमाडेंट भी मौके पर पहुंच गये हैं. मृतक जवान के परिजनों को घटना की सूचना दे दी गयी है.
आज ही जवानों के लौटने की थी तैयारी
जानकारी के अनुसार मृतक जवान गौतम कुमार यादव की ड्यूटी सुबह से ही सामान्य रूप से चल रही थी और किसी तरह की तनावपूर्ण स्थिति की जानकारी सहकर्मियों को नहीं थी. दोपहर करीब दो बजे अचानक छत से गोली की आवाज आने के बाद जब साथी जवान दौड़कर पहुंचे तो गौतम कुमार खून से लथपथ पड़े थे. इसके बाद तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. जांच टीम ने छत से एक सर्विस राइफल, खोखा व अन्य साक्ष्य बरामद किया है. बता दें कि शनिवार को ही जवानों को कैंप में लौटना था, लेकिन दोपहर को हुई घटना के बाद अब जांच शुरू हो गयी.
पूरी प्लाटून से पूछताछ जारी: पुलिस
अधिकारियों का कहना है कि मृतक जवान के व्यवहार में किसी तरह के बदलाव की जानकारी नहीं मिली है, फिर भी पूरी प्लाटून से पूछताछ की जा रही है. स्थानीय ग्रामीणों में भी घटना को लेकर दहशत और चिंता का माहौल बना हुआ है. स्कूल में चुनाव ड्यूटी को लेकर सुरक्षा बलों के ठहरने के बीच हुए इस हादसे ने सुरक्षा प्रबंधन पर भी सवाल खड़े कर दिये हैं. हालांकि, प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि पूरी व्यवस्था मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार ही की गयी थी.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
परिजनों का इंतजार
पुलिस की मानें तो गौतम के परिजनों के आने के बाद उनका बयान भी जांच का महत्वपूर्ण हिस्सा होगा. पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना की दिशा और स्पष्ट हो सकेगी. फिलहाल पुलिस, एफएसएल और आइटीबीपी की संयुक्त जांच जारी है और प्रशासन ने लोगों से अफवाहों से दूर रहने की अपील की है.
इसे भी पढ़ें: बिहार विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए लामबंदी तेज, BJP से प्रेम कुमार तो JDU से इनका नाम आगे

