30.1 C
Ranchi
Advertisement

Indian Railway: आनंद विहार टर्मिनस और हावड़ा के लिए चलेंगी एक-एक जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, 30 जून तक चलेगी पटना-थावे

Indian Railways: होली के बाद यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पटना से हावड़ा तक और राजगीर, दानापुर व गया से आनंद विहार टर्मिनस तक एक-एक जोड़ी ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया. यह जानकारी शुक्रवार को पूर्व मध्य रेलवे की आरे से दी गयी.

Indian Railways: होली के बाद यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए पटना से हावड़ा तक और राजगीर, दानापुर व गया से आनंद विहार टर्मिनस तक एक-एक जोड़ी ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया. यह जानकारी शुक्रवार को पूर्व मध्य रेलवे की आरे से दी गयी. 02024 पटना-हावड़ा सुपरफास्ट होली स्पेशल 19 व 26 को पटना से 5:30 बजे खुल कर 13.25 बजे हावड़ा पहुंचेगी. 02023 हावड़ा-पटना सुपरफास्ट होली स्पेशल 19 व 26 मार्च को हावड़ा से 14:15 बजे 20:30 बजे पटना पहुंचेगी. 02391 राजगीर-आनंद विहार टर्मिनस सुपरफास्ट होली स्पेशल 25 मार्च व एक अप्रैल, 2023 को राजगीर से रात आठ बजे खुल कर अगले दिन 15:00 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी. वहीं 02392 आनंद विहार टर्मिनस-राजगीर होली स्पेशल 26 मार्च व दो अप्रैल को आनंद विहार टर्मिनस से 23:30 बजे खुल कर 19.10 बजे राजगीर पहुंचेगी.

दानापुर से आनंद विहार टर्मिनस के लिए चलेगी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन

03257 दानापुर-आनंद विहार टर्मिनस सुपरफास्ट होली स्पेशल 19, 26 मार्च व दो अप्रैल दानापुर से 7:30 बजे खुल कर 00:30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. वापसी में 03258 आनंद विहार टर्मिनल-दानापुर होली स्पेशल 20, 27 मार्च व तीन अप्रैल 20:45 बजे दानापुर पहुंचेगी. 03617 गया-आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट होली स्पेशल 21, 23 व 25 मार्च को गया से 14:15 बजे खुल कर 5:00 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी. वापसी में 03618 आनंद विहार टर्मिनस-गया सुपरफास्ट होली स्पेशल 22, 24 व 26 मार्च को आनंद विहार टर्मिनस से 7:00 बजे खुल कर 20:45 बजे गया पहुंचेगी.

Also Read: Sarkari Naukri: बिहार में डेंटल टीचर एवं डेंटल ट्यूटर की होगी बंपर बहाली, सरकार कर रही है ये बड़ी तैयारी
30 जून तक चलेगी पटना-थावे स्पेशल ट्रेन

पटना-थावे स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि को बढ़ा कर 30 जून तक कर दिया गया है. यह ट्रेन प्रतिदिन पटना से 12:10 बजे खुल कर 17.40 बजे थावे पहुंचती है और वापसी में थावे से प्रतिदिन 18:25 बजे खुल कर 23:45 बजे पटना पहुंचती है. पटना-पुरी स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि भी बढ़ी : पटना-पुरी स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है. अब 03230 पटना-पुरी स्पेशल ट्रेन पटना से हर गुरुवार को 29 जून तक और 03229 पुरी-पटना स्पेशल हर शुक्रवार को 30 जून तक चलेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel