14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाल से आ रहा था इतना ब्राउन शुगर जिसकी कीमत में खरीद सकते थे दो लग्जरी कार, जाने पुलिस ने कैसे पकड़ा

मोतिहारी पुलिस को गुरुवार की शाम सूचना मिली थी कि नेपाल के रास्ते तीन बाइक पर सवार पांच तस्कर ब्राउन शुगर लेकर आ रहे है. सूचना के बाद सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. इसके बाद जाल बिछाकर तस्करों को पकड़ा गया.

मोतिहारी में छतौनी पुलिस ने एक अवासीय होटल के सामने से एक करोड़ के ब्राउन शुगर के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से तीन बाइक व पांच मोबाइल भी बरामद हुआ है. उनका कनेक्शन मादक पदार्थ के अंतरराष्ट्रीय तस्करों से है, जो नेपाल से मादक पदार्थ लेकर भारत के महानगरों तक पहुंचाते है. एसपी डा कुमार आशीष ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी.

तीन बाइक से आ रहे थे पांच तस्कर

मोतिहारी पुलिस को गुरुवार की शाम सूचना मिली थी कि नेपाल के रास्ते तीन बाइक पर सवार पांच तस्कर ब्राउन शुगर लेकर आ रहे है. सूचना के बाद सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. छतौनी हाइवे पर चौकसी बढ़ायी गयी. इस बीच तस्करों का ग्रुप एक आवासीय होटल के पास आकर रुका, जहां सादे लिबास में खड़ी पुलिस टीम ने उन्हें दबोच लिया. बाइक की डिक्की खोल तलाशी ली गयी तो उसमे ब्राउन शुगर मिला. बरामद ब्राउन शुगर करीब 900 ग्राम है, जिसका अंतरराष्ट्रीय मूल्य करीब एक करोड़ रूपये बताया जा रहा है.

तस्करों ने बताए अन्य सदस्यों के नाम

गिरफ्तार तस्करों में पिपरा कुंवरपुर का अमन कुमार, जितेंद्र सिंह, कल्याणपुर के कटहरिया का ब्रजेश पाण्डेय, शिवहर के श्यामपुर भटहा भोरहा का नथुनी राम व पिपराकोठी के इनरवा का इंदल पासवान शामिल है. पूछताछ में तस्करों ने सिंडिकेट के अन्य सदस्यों के नाम का खुलासा किया है. सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं बरामद मोबाइल का कॉल डिटेल भी खंगाला जा रहा है, ताकि तस्करों के इस बड़े रैकेट को पूरी तरह से ध्वस्त किया जा सके. साथ ही, अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी की कोशिश जारी है. छापेमारी में सदर डीएसपी के साथ छतौनी इंस्पेक्टर विजय कुमार चौधरी, टेक्नीकल सेल के प्रभारी मनीष कुमार, सिपाही कुमार चिरंजीवी, नित्यानंद दूबे, चंदन, ईशु राज, विक्रम कुमार व अन्य शामिल थे. छापेमारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को पुरस्कृत किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें