10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समस्तीपुर में सफाईकर्मी ने नगर परिषद के EO को जड़ा थप्पड़, वेतन नहीं मिलने से था नाराज

अपने कार्यालय कक्ष में बैठे कार्यपालक पदाधिकारी जयचंद अकेला के साथ अचानक घटी इस घटना से कार्यालय में मौजूद कर्मी स्तब्ध रह गये.

पटना. समस्तीपुर जिले के रोसड़ा नगर परिषद कार्यालय में सफाई को लेकर शिकायत करने पर एक सफाईकर्मी ने कार्यपालक पदाधिकारी जयचंद अकेला को थप्पड़ जड़ दिया. अपने कार्यालय कक्ष में बैठे कार्यपालक पदाधिकारी जयचंद अकेला के साथ अचानक घटी इस घटना से कार्यालय में मौजूद कर्मी स्तब्ध रह गये.

कार्यालय कर्मियों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस और प्रशासन को दी. सूचना मिलने के बाद रोसड़ा थाने की पुलिस पहुंची और नाराज सफाईकर्मी से पूरे मामले की जानकारी ली.

बताया जाता है कि दशहरा के दौरान भी वेतन के लिए कर्मी हड़ताल पर गए थे. वार्ता के बाद लोगों ने हड़ताल तोड़ी और समझौता हुआ था कि कार्य के बदले प्रतिदिन भुगतान किया जायेगा. पिछले एक सप्ताह से कर्मियों को कोई भुगतान नहीं हुआ है.

भुगतान नहीं मिलने पर सफाईकर्मियों ने नाराज होकर काम ठप कर दिया है. दिन भर नगर परिषद कार्यालय में कार्यपालक पदाधिकारी जयचंद अकेला और सफाईकर्मियों के बीच बातचीत होती रही, लेकिन बिना भुगतान लिए सफाईकर्मी काम पर लौटने के लिए तैयार नहीं हुए.

इसी दौरान दो सफाईकर्मियों ने उनके कार्यालय कक्ष में जाकर वेतन देने की जिद करने लगे. मगर कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि यह तत्काल संभव नहीं है. बस इतना सुनते ही एक सफाई कर्मी को अचानक गुस्सा आ गया और गुस्साए सफाई कर्मी राम सेवक राम ने कार्यपालक पदाधिकारी को थप्पड़ मार दिया.

इस संबंध में सफाईकर्मी राम सेवक राम का कहना है कि चार माह पहले 10 हजार रुपए एडवांस के तौर पर दिया गया है. इसी बात का धौंस जमाया जा रहा था. उन्होंने पैसों का घोटाला किया है. 20 माह से पीएफ के पैसे बाकी हैं और चार महीने से वेतन भी नहीं मिला है.

इधर, रोसड़ा एसडीओ ब्रजेश कुमार ने बताया कि यह घटना गैर कानूनी है. किसी भी मसले का हल बातचीत से ही निकलता है. इस मामले की जांच करा कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें