27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

IIT Madras: JEE Main के बिना भी आईआईटी पढ़ने का सपना होगा साकार, जाने क्या है पूरी प्रक्रिया…

आईआईटी में एडमिशन हर भारतीय विद्यार्थियों को अपनी ओर आकर्षित करता है. इसमें दाखिले के लिए छात्र-छात्राओं को JEE Main की परीक्षा में उत्तिर्ण होना अनिवार्य होता और यही कारण है कि कुछ लोगों को एडमिशन मिलती है तो कुछ को नहीं. लेकिन, अब विद्यार्थियों का आईआईटी में पढ़ने का सपना सच हो सकेगा.

आईआईटी में एडमिशन हर भारतीय विद्यार्थियों को अपनी ओर आकर्षित करता है. इसमें दाखिले के लिए छात्र-छात्राओं को JEE Main की परीक्षा में उत्तिर्ण होना अनिवार्य होता और यही कारण है कि कुछ लोगों को एडमिशन मिलती है तो कुछ को नहीं. लेकिन, अब इस परीक्षा को दिए बगौर भी विद्यार्थियों का आईआईटी में पढ़ने का सपना सच हो सकेगा. इस संदर्भ में भारतीय संस्थान(आईआईटी) ने विद्यार्थियों के लिए एक खुशखबरी लाई है. आईआईटी मद्रास में मेडिकल साइंस और इंजीनियरिंग के चार वर्षीय BS प्रोग्राम को शुरू किया जा रहा है.इस कोर्स को शुरू करने वाला यह देश का पहला संस्थान है.

आपको बता दें कि यह कोर्स मेडिकल और टेक्नोलॉजी के समन्वय का एक ऐसा उदाहरण है. इस कोर्स को निर्माण से आने वाले दिनों में देश की मेडिकल सेवा में लाइफ सेविंग मेडिकल डिवाइस, दवाओं की खोज, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मौलिक चिकित्सा अनुसंधान का और भी विस्तार होगा. इसके साथ ही प्रौद्योगिकी एवं वैज्ञानिक तौर पर मेडिकल साइंस के क्षेत्र में प्रशिक्षण और प्रैक्टिकल उपयोग में भी काफी मदद मिलेगी. इन कोर्सों में प्रोफेसर ऑफ प्रैक्टिस होगें, यह वही लोग हैं जिन लोगों ने चिकित्सका जगत में अहम योगदान के साथ-साथ तमाम चिकित्सा संस्थानों में अपना संबंध स्थापित कर चुके हैं.

इस कोर्स के संदर्भ में आईआईटी मद्रास के निदेशक, प्रोफेसर वी. कामकोटि ने कहा कि हमारा मिशन मेडिकल और टेक्नोलॉजी से पेशेवरों को एकजुट करना है ताकि उन चिकित्सा मुद्दों के लिए अभूतपूर्व समाधान तैयार किए जा सकें. इसके साथ उन्होनें यह भी बताया कि हमलोगों का उद्देश्य देश में उपचार के विकल्पों में सुधार करना और स्वास्थ्य सेवा में क्रांति लाना है. सभी के लिए आईआईटी मद्रास के मिशन को जारी रखते हुए, हम चिकित्सा के क्षेत्र में तकनीकी हस्तक्षेप प्रदान करने की इच्छा रखते हैं जो हमारे देश के प्रत्येक नागरिकों तक गुणवत्तापूर्ण और सस्ती चिकित्सा सेवा पहुंचाने में सक्षम होगा.

आपको बता दें कि इसमें दाखिले की प्रक्रिया

विद्यार्थियों का दाखिला IISER एप्टीट्यूड टेस्ट (IAT) के माध्यम से किया जाएगा.

इसके साथ उम्मीदवारों को वर्ष 2022 या 2023 में साइंस स्ट्रीम के साथ कक्षा 12वीं (या समकक्ष) की परीक्षा भारत में बोर्ड ऑफ डिपार्टमेंट एजुकेशन काउंसिल द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी बोर्ड से उत्तीर्ण होना चाहिए.

अधिक जानकारी और अपडेट विभाग की वेबसाइट – https://mst.iitm.ac.in/ पर जाकर विद्यार्थी सारे अपडेट को देख सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें