23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुजफ्फरपुर के मनियारी में भीषण सड़क हादसा, तेल टैंकर व कार की टक्कर में दो दोस्तों की मौत, दो घायल

एनएच 28 के मनियारी थाना अंतर्गत भुजंगी चौक पर तेल टैंकर ने कार में टक्कर मार दी. घटना में कार के परखच्चे उड़ गये. इस भीषण दुर्घटना में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि कार के पीछे की सीट पर बैठे दो अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना बुधवार देर रात की है.

मनियारी. एनएच 28 के मनियारी थाना अंतर्गत भुजंगी चौक पर तेल टैंकर ने कार में टक्कर मार दी. घटना में कार के परखच्चे उड़ गये. इस भीषण दुर्घटना में कार सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि कार के पीछे की सीट पर बैठे दो अन्य युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना बुधवार देर रात की है.

दोनों के शव को बाहर निकाला

बताया जा रहा है कि जोरदार टक्कर होने के कारण टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे 10 फीट गड्ढे में पलट गया. सूचना मिलते ही थानेदार अजय कुमार पासवान मौके पर पहुंचे. कार के चालक व उसके बगल की सीट पर शव देख पुलिस भी हैरान रह गयी. पुलिस ने कार के गेट को तोड़कर दोनों के शव को बाहर निकाला. इसके बाद दोनों लाश को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज दिया.

जख्मी मनियारी थाने के बलरा किसुन गांव के रहने वाले हैं

दोनों मृतक व दो जख्मी मनियारी थाने के बलरा किसुन गांव के रहने वाले हैं. मृतकों में कार का चालक अजय झा के 26 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार झा व पड़ोस के रंजीत कुमार झा के 19 वर्षीय पुत्र सौरभ कुमार झा शामिल हैं जबकि गंभीर रूप से घायल हुए इसी परिवार व गांव के अमन कुमार (17) और धीरज झा (25) का इलाज चल रहा है. दोनों जख्मी की स्थिति खतरे से बाहर है.

ग्रामीण पेट्रोल लूट ले गये

घटना के संबंध में बताया गया कि बलरा किसून के रहने वाले ये चारों युवक कार से बुधवार की देर शाम समस्तीपुर की ओर गये थे. लौटने के दौरान कार की टक्कर तेल टैंकर से हो गयी. घटना में तेल टैंकर पलटने के साथ ही पेट्रोल लूटने वालों की भीड़ जुट गयी. देखते ही देखते आसपास के ग्रामीण बाल्टी व गैलन में तेल भर कर ले गये. वहीं, पुलिस ने घटनास्थल से टैंकर व क्षतिग्रस्त कार को जब्त कर लिया है. घटना के बाद टैंकर चालक भाग गया. थानेदार ने बताया कि घटना की छानबीन कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बलड़ा किशुन गांव से निकली एक साथ दो अर्थी

भुजंगी चौक पर तेल टैंकर हादसे में गांव के दो युवकों की हुई मौत की सूचना मिलते ही गांव में मातम पसर गया. वहीं, परिजनों में कोहराम मच गया. पूजा कुमारी पति मृतक (संदीप) की दर्दनाक मौत की खबर सुन बेसुध हो गयी. वहीं, अपनी मां की हालत देख रोते-बिलखते डेढ़ साल का मासूम पुत्र शिवांश को रिश्तेदार संभालने में जुटे थे. सकरा के जोगनी गांव से पहुंची बहन रानी झा अपने भाई के खोने से बेसुध थी.

दोनों का अंतिम संस्कार किया गया

कुछ ही दूरी पर सौरभ कुमार के खोने व उसके छोटे भाई अमन कुमार की गंभीर स्थिति देख परिजनों में चीत्कार मचा है. मां ममता देवी बड़े पुत्र का शव देख बेसुध थी. गुरुवार को करीब साढ़े तीन बजे पोस्टमार्टम से दोनों का शव गांव पहुंचते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. दोनों की अर्थी एक साथ उठते देख पूरा गांव रो पड़ा. गमगीन माहौल नून नदी के पास श्मशान घाट पर दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel