17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरितालिका तीज को लेकर बढ़ी बाजार की रौनक, साड़ियों की होलसेल खरीदारी से सूतापट्टी के व्यापारी संतुष्ट

हरितालिका तीज की खरीदारी के लिए उत्तर बिहार के विभिन्न जिलों से खरीदार मुजफ्फरपुर पहुंच रहे हैं. हरितालिका तीज 30 अगस्त को मनाया जाना है. ऐसे में खुदरा दुकानदार के साथ महिलाएं भी साड़ियों की जमकर खरीदारी कर रही हैं.

अखंड सौभाग्य का व्रत हरितालिका तीज 30 अगस्त को है, लेकिन कपड़ों के खुदरा बाजार ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. उत्तर बिहार व नेपाल के खुदरा दुकानदार सूतापट्टी मंडी में साड़ियों की खरीदारी के लिए पहुंचने लगे हैं. मंडी के करीब 200 होलसेल दुकानों में इन दिनों सुबह से रात तक खरीदारों की भीड़ लग रही है. तीज के लिए विभिन्न वेरायटी के साड़ियों की जमकर खरीदारी हो रही है. ऑर्डर लेने के बाद कपड़ों के गट्ठर को पैक कर ट्रांसपोर्ट में भेजा जा रहा है. इसके अलावा मिल प्रतिनिधियों के पास भी तीज के लिए कई जिलों के कारोबारियों के ऑर्डर आ रहे हैं. उनके यहां मिलों से सीधे कपड़े भेजे जा रहे हैं. कपड़ा के होलसेल विक्रेता महेंद्र चाचान ने कहा कि तीज में करीब एक महीने का समय शेष है, लेकिन होलसेल कपड़ों का बाजार 15 दिनों का है. इसके बाद खुदरा दुकानों में तेजी आएगी. फिलहाल तीज के लिए साड़ियों का अच्छा ऑर्डर है. इस बार तीज में कोरोना का खौफ नहीं होने के कारण बाजार में तेजी है.

वर्क वाली साड़ियों की अधिक डिमांड

तीज के लिए वर्क वाली साड़ियों की डिमांड अधिक हो रही है. इसके अलावा सिंथेटिक की साड़ियों की अच्छी सेल है. व्रत को लेकर अधिकतर खुदरा दुकानदार साड़ियों की ही खरीदारी कर रहे हैं. कई बड़े कपड़ा व्यवसायियों ने इसके लिए पहले से गोदाम में माल स्टॉक कर लिया था, तो कई डिमांड के अनुसार मिलों से खेप मंगा रहे हैं. इसके अलावा ब्लाउज के लिए रुबिया कपड़ों की भी अच्छी सेल है.

चैंबर ऑफ कॉमर्स के महामंत्री सज्जन शर्मा बताते हैं कि तीज को लेकर सूतापट्टी के कपड़ा मंडी में रौनक है. अगस्त के अंतिम सप्ताह से बाजार कुछ दिनों के लिए मंदा पड़ेगा. उसके बाद फिर फेस्टिवल सीजन शुरू हो जायेगा. फिलहाल कारोबार में तेजी है. कपड़ों की अच्छी खरीदारी हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें