14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘हम’ ने नीतीश सरकार से समर्थन लिया वापस, आगे की संभावना तलाशने संतोष के साथ जीतनराम मांझी गये दिल्ली

हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से) ने बिहार में महागठबंधन सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है. इस संदर्भ का पत्र राज्यपाल को सौंप पार्टी के संरक्षक जीतनराम मांझी आगे की संभावना तलाशने दिल्ली रवाना हो गये हैं.

पटना. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से) ने बिहार में महागठबंधन सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है. इस संदर्भ का पत्र राज्यपाल को सौंप पार्टी के संरक्षक जीतनराम मांझी आगे की संभावना तलाशने दिल्ली रवाना हो गये हैं. सोमवार को पटना में हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार सुमन की अध्यक्षता में हुई पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ध्वनिमत से गठबंधन छोड़ने और सरकार से समर्थन वापस लेने का फैसला लिया गया. पार्टी के संस्थापक संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की उपस्थिति में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी में नीतिगत फैसले लेने के लिए पार्टी के संरक्षक जीतनराम मांझी व राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन को अधिकृत किया गया है.

पार्टी कार्यकर्ताओं की राय के बाद हुआ फैसला

बैठक के उपरांत डॉ संतोष कुमार सुमन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हमारी पार्टी ने बिहार में महागठबंधन सरकार से समर्थन वापस लेने का फैसला किया है. आज पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में पार्टी के तमाम कार्यकताओं की राय जानने के बाद यह फैसला लिया गया है. सुमन ने कहा कि हम पार्टी पर विलय का दबाव बनाया जा रहा था और हम पार्टी के वजूद को बचाने के लिए मैंने मंत्री पद और सरकार छोड़ने का फैसला लिया है. पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं की आम राय है कि पार्टी को मर्ज नहीं करना है. वैसे पार्टी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों ने आगे के निर्णय के लिए सर्वसम्मति से मुझे और पार्टी के संस्थापक संरक्षक जीतन राम मांझी को अधिकृत किया है. हम जो भी निर्णय लेंगे वह पार्टी और राज्य की जनता के हित में लेंगे.

भाजपा नेता बुलायेंगे तो मिलने जायेंगे

संतोष सुमन ने कहा कि सोमवार की रात हम के संस्थापक संरक्षक जीतन राम मांझी के साथ वो दिल्ली प्रस्थान करेंगे. दो-तीन दिनों के दिल्ली प्रवास के दौरान उनकी विभिन्न पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ये मुलाकात होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि हमारे सारे विकल्प खुले हुए हैं. हम तमाम समान विचारधारों वाली पार्टी के संपर्क में हैं. हम अकेले भी चुनाव मैदान में जा सकते हैं और तीसरे मोर्चे की संभावना भी तलाश रहे हैं. सुमन ने कहा कि अगर एनडीए की ओर से बुलावा आता है तो हम उनसे भी मुलाकात करेंगे.

नहीं की किसी से सीटों की मांग

एक सवाल के जवाब में संतोष सुमन ने कहा कि हम पार्टी ने कभी सीटों की बात नहीं की. हमने महागठबंधन सीटों के लिए नहीं बल्कि पार्टी का वजूद बचाने के लिए छोड़ा है. हम पर पार्टी को मर्ज कराने का दबाव था. हमने अब तक किसी से सीट की डिमांड नहीं है. हमने केवल इतना कहा है कि हम पांच लोकसभा क्षेत्र में चुनाव की तैयारी कर रहे हैं. सीट पर जब बात होगी तभी कोई डिमांड रखी जायेगी. हर दल कुछ क्षेत्र में चुनाव की तैयारी करते हैं. उन्हीं क्षेत्रों में सीट मिलने की संभावनाएं बनती हैं. हम दिल्ली उन्हीं संभावनाओं की तलाश में जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें