महुआ.
महुआ थाना क्षेत्र के ताजपुर बुजुर्ग गांव से गणेश पूजा देखने गये एक युवक के साथ बदमाशों ने मारपीट कर छिनतई की. विरोध करने पर फायरिंग की बात बतायी जा रही है. इस घटना में युवक बाल-बाल बच गया. इसकी लिखित सूचना थाना में देकर चार लोगों को आरोपित किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी हरेंद्र पासवान के पुत्र हर्ष कुमार गुरुवार की रात्रि नौ बजे के करीब अपने साथियों के साथ गणेश पूजा देखने कन्हौली गया था. जहां चार बदमाशों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट कर सोने की चेन और मोबाइल छीन लिया. विरोध करने पर जान मारने की नियत से फायरिंग कर दी. इस घटना में वह बाल बाल बच गया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वही पीड़ित युवक ने थाना में दिए गए आवेदन में लिखा है कि पुलिस घटनास्थल से तीन खोखा भी बरामद की है. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने बताया कि पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

