सहदेई बुजुर्ग. सहदेई थाना क्षेत्र में एक युवक को मारपीट कर गंभीर हालत में सड़क किनारे फेंक दिया गया. घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़े युवक को स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना को लेकर पीड़ित युवक कुंदन कुमार की मां समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के सरारी गांव निवासी महिंद्र राय की पत्नी फूला देवी ने प्राथमिकी करायी है. दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि कुंदन कुमार की शादी सहदेई थाना क्षेत्र के रामपुर खैरी गांव निवासी रामनाथ राय की पुत्री सुहानी कुमारी से दो वर्ष पूर्व हुई थी. 27 अगस्त को उसका पुत्र अपनी पत्नी को लेकर ससुराल पहुंचा, जहां किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ था. घटना की सूचना मिलने पर फूला देवी भी अपने पति के साथ बेटे की ससुराल पहुंची थी. गांव के लोगों के साथ पंचायती कर मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया था. प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि उस समय रामनाथ राय एवं प्रिंस कुमार ने जान मार कर फेंक देने की धमकी दी थी. महिला ने कहा कि नौ सितंबर को उसका बेटा कुंदन सलहा गया था. उसी दौरान सुहानी कुमारी और उसकी मां आदि ने कुंदन का अपहरण कर जान मारने की नीयत से मारपीट कर सड़क किनारे पोहियार बुजुर्ग में फेंक दिया. रास्ते से गुजर रहे एक टेंपो चालक एवं स्थानीय संजीत राय ने घायल अवस्था में युवक को देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

