21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

HAJIPUR NEWS. 10 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार युवक की मंडल कारा में मौत

मृतक की पहचान कटहरा थाना क्षेत्र के मंझियां गांव निवासी बासू पासवान के 39 वर्षीय पुत्र रवींद्र पासवान के रूप में की गयी है, मंडल कारा में एक सप्ताह में दो कैदियों की मौत

हाजीपुर. शराब बेचने के आरोप में हाजीपुर मंडल कारा में बंद एक विचाराधीन कैदी की शुक्रवार को सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक की पहचान कटहरा थाना क्षेत्र के मंझियां गांव निवासी बासू पासवान के 39 वर्षीय पुत्र रवींद्र पासवान के रूप में की गयी है. युवक को कटहरा थाने की पुलिस ने शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया था. कैदी की मौत के की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में खलबली बच गयी. सूचना मिलते ही मृतक के घर पर कोहराम मच गया.

31 अगस्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार बीते 31 अगस्त को कटहरा थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के मंझिया गांव में छापेमारी कर 10 लीटर देसी शराब के साथ एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया था, जबकि रवींद्र पासवान मौके से फरार हो चुका था. घटना को लेकर कटहरा थाने में रवीद्र पासवान समेत दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. थाने में मामला दर्ज होने के बाद से पुलिस फरार आरोपी रवींद्र पासवान की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. बीते 15 अक्टूबर को कटहरा थाने की पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर फरार आरोपी रवींद्र पासवान को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेज दिया था. शुक्रवार की सुबह रवींद्र पासवान की अचानक तबीयत खराब हो गयी थी. बंदी की हालत बिगड़ते देख जेल अधीक्षक के निर्देश पर उसे इलाज के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

11 अक्तूबर को रवि रंजन की हुई थी मौत

मालूम हो कि इससे पहले बरांटी थाना क्षेत्र के रंदाहा गांव निवासी विशेश्वर राय के 25 वर्षीय पुत्र रवि रंजन कुमार की इसी महीने की 11 तारीख को हाजीपुर मंडल कारा में मौत हो गयी थी. बताया गया था कि उसने अपने सेल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. 28 सितंबर को बरांटी थाने की पुलिस ने रवि रंजन को पांच लीटर देसी शराब के साथ पकडा था. पूछताछ के बाद न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया था. पांच अक्टूबर की देर शाम रवि रंजन की तबीयत अचानक खराब हो गयी थी. इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसी दौरान वह पुलिस को चकमा देकर इमरजेंसी वार्ड से फरार हो गया था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नौ अक्टूबर को उसे घर के समीप से गिरफ्तार कर लिया था.

क्या कहते हैं पदाधिकारी

शराब मामले में पकड़े गये कैदी की अचानक तबीयत खराब हो गयी थी, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दी गयी है. मृतक के परिजनों के पहुंचने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. रूपक कुमार, अधीक्षक, मंडल कारा , हाजीपुर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel