26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. ससुराल गये युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, हत्या का आरोप

मृतक के चचेरे भाई विजय कुमार ने बताया कि तीन साल पहले सुनील की शादी हुई थी. शादी कुछ महीने के बाद से ही पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता था, जिसके बाद से सुनील की पत्नी अपने मायके चली गयी

हाजीपुर

. सोनपुर थाना क्षेत्र के छपरा शिकारपुर गांव स्थित अपने ससुराल आये एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति मौत हो गयी. मृतक के घर पर सूचना मिलते ही मृतक के परिजन आनन-फानन में मृतक के ससुराल पहुंचे. परिजनों ने तत्काल घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक सुनील कुमार वैशाली थाना क्षेत्र के माधोपुर डुमरी गांव निवासी दुखी महतो का पुत्र था.

पत्नी ने फोन कर बुलाया था

इस संबंध में मृतक के चचेरे भाई विजय कुमार ने बताया कि तीन साल पहले सुनील की शादी हुई थी. शादी कुछ महीने के बाद से ही पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता था, जिसके बाद से सुनील की पत्नी अपने मायके चली गयी. कुछ महीने से सुनील की पत्नी छपरा शिकारपुर अपने मायके में ही रह रही थी. बीते बुधवार को उसकी पत्नी ने फोन कर सुनील को ससुराल बुलाया था. बुधवार की शाम सुनील सोनपुर थाना क्षेत्र के शिकारपुर स्थित अपने ससुराल गया था. गुरुवार की सुबह युवक के घर पर फोन पर सूचना मिली थी कि सुनील ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.

शरीर पर दिखे चोट के निशान

सूचना मिलते ही मृतक के परिजन आनन- फानन में मृतक के ससुराल पहुंचे तो देखा की युवक शव पड़ा था, शरीर पर चोट के निशान भी थे. परिजनों ने तत्काल घटना की सूचना सोनपुर थाना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सोनपुर थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी. छानबीन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज गया. जहां सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनो को सौंप दिया गया.

इस संबंध में सोनपुर थाना के अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि सोनपुर थाना क्षेत्र के छपरा शिकारपुर गांव में एक युवक की मौत की खबर मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel