हाजीपुर. हाजीपुर-महुआ मुख्य मार्ग पर सदर थाना क्षेत्र के बेरई चौक के समीप स्काॅर्पियो और दो बाइकों की जोरदार टक्कर में बाइक सवार एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, दो युवती समेत तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. तीन अन्य की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. मृतक की पहचान देसरी थाना क्षेत्र के फटीकवारा गांव निवासी सुधीर सिंह के पुत्र बिट्टू कुमार के रूप में हुई. जबकि, घायलों में परमजीत कुमार और मदन कुमार की दो पुत्री पूजा और सुषमा बतायी गयी हैं.
बाइक से मरीज को लेकर जा रहा था बिट्टू
घटना के संबंध में देसरी थाना क्षेत्र के गाजीपुर उफरौल निवासी मुकेश पटेल ने बताया कि बिट्टू देसरी स्थित एक जांच घर में काम करता था. सोमवार की दोपहर बाइक से एक मरीज को लेकर हाजीपुर आ रहा था. उसी दौरान महुआ की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार स्काॅर्पियो ने अनियंत्रित दो बाइकों को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी दोनों बाइक के परखच्चे उड़ गये. इस दौरान बाइक सवार बिट्टू की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. दूसरी बाइक पर सवार परमजीत कुमार और दोनों युवतियां गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. घटना के बाद स्थानीय लोग जुट गये. हालांकि जबतक लोग जुटते स्कार्पियो चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना सदर थाने की पुलिस को दी और घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने बिट्टू को मृत घोषित कर दिया. पूजा और सुषमा की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. इधर मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. सदर अस्पताल में बिट्टू का शव देख मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है