20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरपीएफ ने विदेशी शराब के साथ धंधेबाज को किया गिरफ्तार

धंधेबाज शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र के भुल्लाचक गांव निवासी राजेंद्र चौधरी का 40 वर्षीय पुत्र राजेश चौधरी है

हाजीपुर. ऑपरेशन सतर्क अभियान के तहत आरपीएफ के प्रभारी इंस्पेक्टर साकेत कुमार के नेतृत्व में प्लेटफार्म संख्या 2 के दक्षिणी ओवर ब्रिज शौचालय के पास से एक व्यक्ति को एक बैग के साथ ट्रेन से उतर कर जाने के दौरान पकड़ लिया गया. बैग की तलाशी ली गयी तो उसमें से 54 पीस टेट्रा पैक विदेशी शराब बरामद किया गया. बताया गया कि कुल शराब की मात्रा करीब 9.720 लीटर बरामद किया गया है. अंग्रेजी शराब की कीमत स्थानीय बाजार में लगभग 7560 बताया गया है. प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि नर सिंह यादव,पवन कुमार, हंस कुमार सिंह एवं शिशुपाल कुमार एवं जीआरपी के जवान रेलवे स्टेशन पर अपराध आसूचना संकलन व निगरानी के दौरान प्लेटफार्म नंबर दो दक्षिणी फूट ओवर ब्रिज शौचालय के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को पिट्ठू बैग के साथ गाड़ी संख्या 15280 से उतर कर तेजी से बाहर जाते देखा गया. संदेह के आधार पर उसे पकड़ कर बैग की तलाशी लेने पर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. गिरफ्तार धंधेबाज शेखपुरा जिले के बरबीघा थाना क्षेत्र के भुल्लाचक गांव निवासी राजेंद्र चौधरी के 40 वर्षीय पुत्र राजेश चौधरी बताया गया है. पूछताछ के दौरान बताया कि उत्तर प्रदेश से शराब लेकर आ रहा है. इसी दौरान पकड़ लिया गया. गिरफ्तार तस्कर को जीआरपी थाने को सुपुर्द कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel