9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Hajipur News : डीसी कॉलेज में कम्युनिकेशन एंड राइटिंग स्किल्स विषय पर कार्यशाला

देवचंद महाविद्यालय, हाजीपुर में गुरुवार को अंग्रेजी विभाग द्वारा "कम्युनिकेशन एंड राइटिंग स्किल्स " विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया.

हाजीपुर. देवचंद महाविद्यालय, हाजीपुर में गुरुवार को अंग्रेजी विभाग द्वारा “कम्युनिकेशन एंड राइटिंग स्किल्स ” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों में अंग्रेजी भाषा में संचार क्षमता और लेखन दक्षता को विकसित करना था, जिससे वे शैक्षणिक एवं व्यावसायिक क्षेत्रों में सफलता प्राप्त कर सकें. कार्यक्रम की शुरुआत अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ. मो. अबुल्लैस ने स्वागत भाषण के साथ की. महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डॉ. तारकेश्वर पंडित ने उद्घाटन भाषण में आज की प्रतिस्पर्धात्मक दुनिया में प्रभावी संचार और लेखन की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने छात्रों को कार्यशाला में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया. कार्यशाला में आमंत्रित विषय विशेषज्ञ सहायक प्राध्यापक रवि कुमार और बीएमडी कॉलेज के अंग्रेजी विभागाध्यक्ष ने संवादात्मक सत्रों के माध्यम से प्रतिभागियों को संचार में आने वाली सामान्य बाधाओं, औपचारिक एवं अनौपचारिक लेखन, शैक्षणिक एवं व्यावसायिक लेखन के प्रारूप, व्याकरण, भाषा की शैली और स्पष्ट अभिव्यक्ति जैसे विषयों की जानकारी दी. प्रतिभागियों के लिए व्यावहारिक अभ्यास, समूह सहभागिता और वास्तविक लेखन गतिविधियों का आयोजन भी किया गया. छात्रों ने विशेष विषयों पर लेखन अभ्यास में उत्साहपूर्वक भाग लिया. कार्यशाला का समापन प्रश्नोत्तर सत्र के साथ हुआ, जिसमें छात्रों ने अपने अनुभव साझा किये और विशेषज्ञों से संदेहों का समाधान प्राप्त किया. कुल 56 छात्रों ने इस कार्यशाला में सक्रिय भागीदारी की. अंत में डॉ. मो. अबुल्लैस ने आभार प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए वक्ताओं और प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया. कार्यशाला ज्ञानवर्धक एवं प्रेरणादायक सिद्ध हुई, जिससे छात्रों में मौखिक और लेखन संचार को लेकर आत्मविश्वास बढ़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel