10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. संदिग्ध परिस्थिति में महिला का शव बरामद, हत्या का आरोप

सराय बाजार स्थित ठाकुर टोला सराय का मामला, शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है

सराय. सराय बाजार स्थित ठाकुर टोला सराय में एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में शव बरामद किया गया. मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. मायके वालों ने ठाकुर बाड़ी टोला पहुंच घटना की सूचना सराय थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी हैं. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

2016 में हुई थी शादी

इस मामले में मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की थाना क्षेत्र के बड़ा सुमेरा गांव निवासी मृतका के भाई रवि कुमार बताया की बहन निशा कुमारी की शादी वर्ष 2016 में सराय थाना क्षेत्र के ठाकुरबाड़ी टोला निवासी स्व शिवनाथ साह के पुत्र रौशन कुमार के साथ हुई थी. शादी के बाद आठ वर्ष का एक पुत्र और छह वर्ष की एक पुत्री है. निशा रक्षा बंधन पर्व में राखी बांधने के लिए मायके गयी थी. दूसरे दिन ससुराल वापस आ गयी. शुक्रवार सुबह बहनोई रौशन कुमार ने फोन कर सूचना दिया की निशा की तबीयत अचानक खराब हो गयी हैं. हम लोग निशा को लेकर पटना पीएमसीएच पटना जा रहे हैं. तबीयत खराब की बात सुनते ही हम सब परिवार आनन फानन में पटना पीएमसीएच पहुंचे तो वहां पत्ता करने पर जब लोग नहीं मिले, ताे फोन पर संपर्क करने पर बताया गया कि इलाज के दौरान निशा की मौत हो गयी. मृतका के भाई ने आरोप लगाया कि पूर्व से ही बहन के ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. दहेज के कारण मारपीट कर उसकी हत्या कर दी गयी.

प्रभारी थानाध्यक्ष ममता कुमारी ने बताया की संदिग्ध परिस्थिति में महिला की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कागजी प्रक्रिया कर शव को कब्जे में कर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा. पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel