हाजीपुर. बिदुपुर थाना क्षेत्र के चकमैगर गांव में बाइक की ठोकर से घायल एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतका की पहचान चकमैगर गांव निवासी अशोक रजक की 60 वर्षीया पत्नी कुसुम देवी के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में मृतका के परिजनों ने बताया कि बुधवार की देर शाम कुसुम देवी गांव में भोज से खाना लाने गयी थी. खाना लेकर लौटने के दौरान घर से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर एक बाइक सवार ने ठोकर मार दी. इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. मौके पर जुटे लोगों ने घायल वृद्ध महिला को बिदुपुर पीएचसी में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया. परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. परिजन उसे लेकर पीएमसीएच पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. बताया गया कि परिजनाें ने घटना की सूचना नगर थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने सदर अस्पताल पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई के बाद शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. इस मामले में परिजनों ने लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

