पातेपुर. पातेपुर थाना क्षेत्र के महेया मालपुर गांव में पारिवारिक विवाद से तंग आकर एक विवाहिता ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली. मृतका महेया मालपुर गांव निवासी नीतीश कुमार की पत्नी गुड़िया कुमारी बतायी गयी है. घटना की जानकारी मिलते ही विवाहिता के मायके वाले उसके घर पहुंच कर ससुराल वालों पर पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप लगा रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही पातेपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गयी. गुड़िया की शादी दो वर्ष पूर्व नीतीश के साथ हुई थी.जानकारी के अनुसार पातेपुर थाना क्षेत्र के रुसुलपुर गांव निवासी गुड़िया कुमारी की शादी महेया मालपुर गांव निवासी दिनेश राय के पुत्र नीतीश कुमार के साथ दो साल पूर्व हुई थी.
कई बार पंचायत भी बुलायी गयी
बताया गया कि शादी के बाद से ही विवाहिता का पति उसके साथ मारपीट करता था. कई बार इसको लेकर पंचायत भी बुलायी गयी थी. स्थानीय लोगो ने बताया कि रविवार को भी नीतीश ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की थी. मारपीट से नाराज पत्नी ने जहर खा ली. महिला के जहर खाने की जानकारी मिलते ही परिजन आनन-फानन में उसे ताजपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गयी. परिजन शव लेकर घर चले आए. बताया गया कि मृतका के परिजनों ने घटना की सूचना उसके मायके वालों को दी. सूचना मिलते ही मृतका के पिता, भाई एवं अन्य लोग उसके घर पहुंच गए. जहां मृतका के शरीर पर चोट के निशान देख लोग आक्रोशित हो गये. मायके वालों ने विवाहिता की पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप लगा कर घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राकेश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि महेया मालपुर गांव में एक विवाहिता की हत्या करने की सूचना मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है. खबर लिखे जाने तक स्थानीय लोग मामले की आपसी सहमति से सुलझाने में जुटे थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है