10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. प्रेमी के शादी से मना करने व अश्लील वीडियो वायरल करने पर आत्मदाह करने वाली युवती की मौत

मृतका की मां ने अगमकुआं थाने में दिये फर्द बयान के आधार पर पटना जिले के नेउरा थाने के मधुपुर गांव निवासी लालदेव राय के पुत्र कौशल यादव व उसके मौसा रंजीत यादव के विरुद्ध बिदुपुर थाने में प्राथमिकी करायी है

बिदुपुर. प्रेमी के शादी से मना करने व अश्लील वीडियो वायरल करने से तंग आकर रविवार को पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह का प्रयास करने वाली युवती की सोमवार को इलाज के दौरान पीएमसीएच में मौत हो गयी. शरीर पर तेल छिड़कने व आग लगाने से वह गंभीर रूप से झुलस गयी थी. नाजुक में प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर किया गया था. जहां सोमवार को उसकी मौत हो गयी.

इस संबंध में मृतका की मां ने अगमकुआं थाने में दिये फर्द बयान के आधार पर पटना जिले के नेउरा थाने के मधुपुर गांव निवासी लालदेव राय के पुत्र कौशल यादव व उसके मौसा रंजीत यादव के विरुद्ध बिदुपुर थाने में प्राथमिकी करायी है. प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि कौशल उसकी बेटी से कुछ साल से फोन पर बातचीत करता था. इस दौरान वह शारीरिक संबंध भी बनाया और बाद में युवती का अश्लील फोटो इंस्टाग्राम और फेसबुक पर अप्रैल माह में डाल दिया, जिससे युवती प्रताड़ित महसूस कर रही थी. अंत में उसने रविवार को खुदकुशी कर ली. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है.

मामले में बिदुपुर थानाध्यक्ष रवि प्रकाश ने बताया कि पूछताछ के बाद दोनों आरोपितों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

पूर्व में महिला थाना एवं साइबर थाना से की थी शिकायत, कार्रवाई नहीं होने का आरोप

मृतका की मां का आरोप है कि पूरे प्रकरण की जानकारी पहले महिला थानाध्यक्ष को दी गयी थी, लेकिन महिला थानाध्यक्ष ने उसका मोबाइल जब्त कर दोनों को समझा-बुझाकर लौटा दिया था. लेकिन, कौशल बाज नहीं आया और फिर बेटी का अश्लील फोटो फेसबुक और इंस्टाग्राम पर डाल दिया. इसके बाद साइबर थाने को सूचना दी गयी.

एक दूसरे से दोनों मिले थे तीन साल पूर्व

पुलिस सूत्रों की माने तो कोतवाली थाना क्षेत्र में ही युवक और युवती दोनों का ननिहाल था. दोनों का ननिहाल आमने सामने था और दोनों अपने ननिहाल गए हुए थे. इसी दौरान दोनों की मुलाकात हुई और एक दूसरे से फोन से बातचीत करने लगे. आगे इस कदर पहुंच गए कि अश्लील फोटो एक दूसरे को दे दिया और अंत में खुदखुशी तक मामला पहुंच गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel