महुआ. महुआ शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में हरतालिका तीज व्रत धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान सुहागिन महिलाओं ने उपवास रखकर पति की दीर्घायु की कामना की. जानकारी के अनुसार मंगलवार को क्षेत्र में तीज पर्व मनाया गया. इसको लेकर सुबह में पूजन सामग्रियों की खरीदारी को लेकर काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिस कारण रुक-रुककर सड़क जाम भी लगता रहा. वहीं, दोपहर बाद सुहागिनों ने पंडितों को बुलाकर घर तथा मंदिरों में पूजा-अर्चना की. महिलाओं ने महादेव तथा माता पार्वती से पति की दीर्घायु की कामना भी की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

