Tejashwi Yadav: नेता प्रतिपक्ष और राघोपुर के विधायक तेजस्वी यादव शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे. लौटते समय रास्ते में फूलों की खेती देखकर उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवाई और खेत में उतर गए. किसानों को अपने बीच पाकर वे चकित रह गए. तेजस्वी ने फूलों की वेराइटी, खेती और बाजार में बिक्री को लेकर किसानों से बातचीत की।
फसलों को बर्बाद कर रही नीलगाय- किसानों ने बताई परेशानी
किसानों ने तेजशवी यादव से बताया कि फूलों की खेती से उन्हें अच्छा मुनाफा होता है, लेकिन नीलगाय और अन्य जंगली जानवर उनकी फसलों को भारी नुकसान पहुंचाते हैं. इस पर तेजस्वी यादव ने चिंता व्यक्त की और कहा कि इस समस्या का स्थायी समाधान निकालना जरूरी है. उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं को उचित मंच पर उठाया जाएगा.
खेत से फूल खरीदे, अपने दामन में भरकर लौटे पटना
तेजस्वी यादव ने मंदिर में चढ़ाने के लिए किसानों से खुद फूल खरीदे और अपने दामन में भरकर पटना लौट गए. इस सादगी भरे अंदाज ने वहां मौजूद किसानों और ग्रामीणों को प्रभावित किया. तेजशवी यादव का किसानों से फूल खरीदते हुए वीडियो वायरल हो गया.
पहले भी किसानों के बीच जा चुके हैं तेजस्वी
तेजस्वी यादव का किसानों से मिलना और उनकी समस्याओं को सुनना कोई नई बात नहीं है. कुछ दिन पहले दिघवारा में उन्होंने फूलगोभी की खेती देखी थी और वहां एक किसान की बेटी को लैपटॉप गिफ्ट किया था.
ये भी पढ़े: बिहार के इस जिले में बर्तन बाजार हुआ गुलजार, लग्न में हर दिन 60 लाख का कारोबार
वीडियो वायरल, लोग कर रहे सराहना
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग तेजस्वी यादव की सादगी और किसानों से सीधे संवाद करने की शैली की सराहना कर रहे हैं. किसानों से जुड़ाव और उनकी समस्याओं को समझने का उनका यह तरीका राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है.
कैफ अहमद हाजीपुर