महुआ.
महुआ थाना क्षेत्र के दशरथ चौक के समीप आपसी विवाद को लेकर मारपीट में वार्ड पार्षद समेत कई लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आपसी विवाद को लेकर मंगलवार की रात दशरथ चौक के समीप वार्ड 25 के पार्षद सरोज कुमार, मनोज शर्मा समेत अन्य परिजनों के साथ बगल के युवक ने घर पर चढ़कर गाली गलौज करने लगा. जिसे मना करने पर मारपीट पर उतारू हो गए. इस दौरान दोनों तरफ से मारपीट में वार्ड पार्षद सरोज शर्मा समेत दोनों पक्षों के लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद वार्ड पार्षद को बेहतर इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल रेफर कर दिया. घटना की सूचना दोनों पक्षों द्वारा महुआ थाना को दी गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

