10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. 144 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ महिला समेत दो गिरफ्तार

जंदाहा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार देर रात नगर पंचायत जंदाहा के अरनिया वार्ड संख्या-12 से कबाड़ी वाहन में छुपा कर रखी गई बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है

जंदाहा. जंदाहा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार देर रात नगर पंचायत जंदाहा के अरनिया वार्ड संख्या-12 से कबाड़ी वाहन में छुपा कर रखी गई बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है. पुलिस ने मौके से एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान अरनिया वार्ड संख्या-12 निवासी कपिल सिंह की पत्नी फूलन देवी तथा नगर थाना हाजीपुर के वार्ड संख्या-24 के राम प्रसाद चौक निवासी मोनू पोद्दार, पिता संतोष पोद्दार, के रूप में हुई है.

थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कपिल सिंह के गौशाला के पास एक टाटा मैजिक मालवाहक से प्लास्टिक बोतल कबाड़ी के भीतर अंग्रेजी शराब छुपा कर लाया जा रहा है और उसे गौशाला में उतारने की कोशिश की जा रही है. सूचना के आधार पर छापेमारी की गई.

पुलिस के पहुंचते ही एक महिला भागने का प्रयास करने लगी, जिसे तुरंत पकड़ लिया गया. वाहन और गौशाला की तलाशी में सात कार्टन में छुपा कर रखी गई कुल 144 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई. पुलिस ने शराब और मालवाहक वाहन दोनों को जब्त कर थाने ले आई. दोनों गिरफ्तार आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में मंडल कारा, हाजीपुर भेज दिया गया.

बरामद शराब में शामिल हैं

* मैक डॉवेल्स (375 एमएल) – 48 बोतल* मैक डॉवेल्स (750 एमएल) – 12 बोतल* मैक डॉवेल्स (375 एमएल) – 24 बोतल* रॉयल स्टैग (375 एमएल) – 48 बोतल* रॉयल स्टैग (750 एमएल) – 12 बोतल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel