वैशाली. बिजली के सामान की चोरी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत वैशाली पुलिस और पटेढी बेलसर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक बड़े बिजली चोरी गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने बेलसर क्षेत्र के पटेढा घाट स्थित एक ठिकाने पर छापेमारी कर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान बेलसर थाना क्षेत्र के घाट पटेढा निवासी बाबूलाल साहनी के पुत्र उमेश सहनी एवं सारण जिला के हसनपुर बनिया निवासी संजीत सहनी के रूप में हुई. आरोपित संजीत सहनी की गिरफ्तारी उमेश सहनी की निशानदेही पर की गयी. आरोपित ट्रांसफॉर्मर का फ्यूज उड़ाकर कॉपर तार की चोरी करते थे.
कॉपर तार व ट्रांसफॉर्मर के पार्ट बरामद
छापेमारी के दौरान पुलिस ने जला हुआ कॉपर तार, ट्रांसफार्मर के महत्वपूर्ण पार्ट्स और अन्य उपकरण बरामद किया है, जिनका इस्तेमाल अवैध रूप से बिजली चोरी के लिए किया जा रहा था. इस कार्रवाई में विद्युत कंपनी की भी अहम भूमिका रही. कनीय अभियंता उमेश पासवान एवं विद्युत कर्मी अरुण कुमार द्वारा पूर्व में दर्ज कराए गए कई बिजली चोरी मामलों के आधार पर पुलिस को अहम सुराग मिला.
थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की संलिप्तता भी सामने आई है. उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. इन्होंने कहा कि बिजली चोरी के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

