21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. 21 किलो गांजा के साथ दो आरोपित गिरफ्तार

दोनों आरोपित राघोपुर के निवासी, नेपाल से लाये थे गांजा, गोरौल में करनी थी सप्लाइ

गोरौल. पुलिस ने रविवार को गोरौल चौक से करीब 21 किलो गांजा सहित दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है. पुलिस दोनों आरोपितों से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई में जुटी है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो लोग झोले में गांजा लेकर बस से उतरे हैं. मौके पर पहुंचते ही पुलिस की गाड़ी देखते ही दोनों भागने लगे, जिन्हें खदेड़कर पकड़ लिया गया. तलाशी में दो प्लास्टिक के झोले से 21 किलो गांजा बरामद किया गया.

दोनों की पहचान राघोपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी रुदल राय के पुत्र संतोष कुमार एवं मलिकपुर गांव निवासी कुलदीप दास के पुत्र संतोष दास के रूप में की गयी है. दोनों आरोपितों ने बताया है कि वह नेपाल से गांजा लेकर आये थे. गांजे का गोरौल में देना था. थानाध्यक्ष ने बताया कि नेटवर्क की जांच कर रही है, जो इस तस्करी में संलिप्त हैं.

पुलिस के लिए चुनौती बने हैं गांजा तस्कर

जानकार बताते हैं कि गांजा तस्करी के तार गोरौल से काफी पहले से जुड़ा है. जानकारी के अनुसार गोरौल थाना क्षेत्र में कई नौजवान ऐसे है जो इस धंधे से जुड़े है. पुलिस कही न कही गांजा गांजा तस्कर को पकड़ती रहती है. पिछले वर्ष काफी मात्रा में गोढ़िया चौक से गांजा बरामद किया गया था. इस मामले में पुलिस ने एक लग्जरी गाड़ी सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था. उस समय लोगो में काफी चर्चा थी कि आरोपित के पास से मात्र 7 किलो दिखाया था. जिसके कारण आरोपित को न्यायालय से इसका लाभ मिल गया. इस सबके बाबजूद गोरौल गांजा तस्करी का मुख्य केंद्र बनते जा रहा है. इस तस्करी से हो रहे अच्छी कमाई को देख आसपास के नौजवान प्रभावित होकर इस धंधे में अपना हाथ बटा रहे है. क्षेत्र के गोरौल गांव में कई गुमटीनुमा दुकानों में खुलेआम सिगरेट में भरकर गांजा पड़ोसी जाती है, जिस पर लगाम लगाना स्थानीय प्रशासन के लिए चुनौती बनते जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel