21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. 12 सौ मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण आज से

विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद अब जिला प्रशासन चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतगणना की तैयारी में जुट गया है

हाजीपुर. बिहार विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद अब जिला प्रशासन चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतगणना की तैयारी में जुट गया है. मतगणना के लिए लगभग 12 सौ मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण आज से शुरू हो जायेगा. दो दिवसीय इस प्रशिक्षण में कई मास्टर ट्रेनर इन कर्मियों को मतगणना का प्रशिक्षण देंगे.मालूम हो कि जिला मुख्यालय के दो अलग-अलग स्थानों पर मतगणना केंद्र बनाए गये हैं. मतदान के बाद निर्धारित संबंधित विधान सभा क्षेत्रों के पोल्ड ईवीएम को बज्र गृह में रखवा कर सील कर दिया गया है. इतना ही नहीं बज्र गृह के पास सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. साथ ही निगरानी के लिए अर्द्धसैनिक बलों की ड्यूटी लगा दी गई है.

मतगणना के लिए प्रत्येक विधान सभा के लिए बनेंगे 14 से 19 टेबल

मतगणना केंद्र पर विधान सभा वार मतगणना के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गयी है. बताया जा रहा है कि प्रत्येक विधान सभा वार मतों की गिनती के लिए कम से कम 14 टेबल बनाए जायेंगे. अधिकतम 19 टेबल बनाए जायेंगे. सभी टेबल पर मतगणना के लिए प्रशिक्षित कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी, साथ ही प्रत्याशियों की ओर से मतगणना कर्मियों को बैठने व गिनती देखने की अनुमति दी जायेगी. 14 नवंबर के दोपहर बाद चुनाव परिणाम आने लगेंगे.

राज्य चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आठों विधान सभा क्षेत्र के लिए 12 सौ मतगणना कर्मियों को दो दिवसीय ट्रेनिंग दी जायेगी. इन्हें मतगणना संबंधी आयोग से प्राप्त आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी. साथ ही टेबल वाइज गिनती के बारे में बताया जाएगा. कई प्रकार सतर्कता व सावधानी बरतने की जानकारी भी दी जायेगी. प्रशिक्षित कर्मियों को अलग-अलग निर्धारित मतगणना केंद्रों पर ड्यूटी लगाई जायेगी.

कहां किस विधान सभा क्षेत्रों की होगी मतगणना

स्थानीय राज नारायण महाविद्यालय परिसर में बनाए गए मतगणना केंद्र पर लालगंज, वैशाली, महुआ, महनार और राजापाकर विधान सभा क्षेत्र के मतों की गिनती 14 नवंबर को निर्धारित समय से शुरू कराई जायेगी.वहीं हाजीपुर के हरिवंशपुर स्थित आईटीआई कॉलेज परिसर में बने मतगणना केंद्र पर हाजीपुर विधान सभा,राघोपुर विधान सभा और पातेपुर विधान सभा क्षेत्र के मतों की गिनती कराई जायेगी.

मतगणना केंद्रों पर चल रही प्रशासनिक तैयारी

दोनों मतगणना केंद्रों पर मतगणना कार्य के लिए पंडाल आदि बनाने का काम कर दिया गया है. लाइटिंग और सुरक्षा के लिए बेरिकेडिंग कराई जा रही है. यातायात सुचारु व व्यवस्थित रखने के लिए प्लान तैयार किया जा रहा है. मतगणना के दिन बिना अनुमति पास के किसी की इंट्री नहीं होगी. जगह -जगह चेकिंग प्वाइंट बनाये जायेंगे. आसपास के इलाके में धारा 144 निषेधाज्ञा लागू कर दी जाएगी.

जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी सह प्रशिक्षण कार्य के नोडल पदाधिकारी ने बताया कि मतगणना कार्य के लिए 12 सौ पदाधिकारियों और कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसकी तैयारी शुरू कर दी है। दो अलग-अलग तिथियों को प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की गई है। प्रशिक्षण के लिए सभी विधान सभा क्षेत्र में कम से कम 14 टेबल और अधिकतम 19 टेबल बनाया जाएगा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel