लालगंज. बीते रविवार की देर रात करताहा थाना क्षेत्र की करताहां बुजुर्ग पंचायत के वार्ड तीन स्थिति में एक बंद घर का ताला काटकर अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए का सामान चुरा कर ले गये. घटना की जानकारी गृह स्वामी को सोमवार की सुबह स्थानीय लोगों के माध्यम से मिली. सूचना के बाद गृह स्वामी ने घटना की जानकारी स्थानीय करताहा थाना को दिया. करताहा थाना को घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल के साथ पहुंचकर मामले की जांच की. इस मामले में पीड़ित ने पुलिस को प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात करताहां थाना क्षेत्र के करताहां बुजुर्ग पंचायत के चंदवारा गांव के वार्ड 3 में अर्जुन सिंह के बंद घर घर का ताला काट कर अज्ञात चोरो ने लाखों रुपए का सामान,जेवरात, कपड़ा बर्तन व कुछ नगद रुपये आदि सभी चुरा कर ले गये .गृह स्वामी को घटना की जानकारी स्थानीय लोगों के माध्यम से हाजीपुर में रह रहे अर्जुन सिंह को दिया. सूचना मिलते ही अर्जुन सिंह ने करताहां थानाअध्यक्ष कुणाल कुमार आजाद को घटना के बारे में बताया. इस संबंध में थानाध्यक्ष कुणाल कुमार आजाद ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर गयी थी, मामले की जांच और कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

