18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. भगवान बुद्ध के विचारों को आत्मसात करने की है जरूरत : पूर्व मंत्री

गोरौल की विशुनपुर बांदे स्थित ज्ञानोदय विद्या मंदिर में बुद्ध जयंती पर आयोजित मानव-चरित्र निर्माण में बुद्ध के विचारों की प्रासंगिकता पर परिचर्चा में शामिल हुए पूर्व मंत्री वृषिण पटेल

प्रेमराज. भगवान बुद्ध के समय में सभी लोग पढ़े-लिखे नहीं थे, फिर भी बुद्ध के विचारों से प्रभावित होकर लोग समाज में अमन-चैन के साथ जीते थे. भाईचारे और बंधुत्व का मिसाल कायम करते थे. क्या हम भाईचारे को मिटाने के लिए शिक्षित हुए थे. इसी जगह हमें भगवान बुद्ध के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है. उक्त बातें सोमवार को गोरौल प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विशुनपुर बांदे स्थित ज्ञानोदय विद्या मंदिर में आयोजित तथागत गौतम बुद्ध की जयंती पर मानव-चरित्र निर्माण में बुद्ध के विचारों की प्रासंगिकता विषयक परिचर्चा में अपने विचार व्यक्त करते हुए पूर्व मंत्री वृषिण पटेल ने कही. अजय कुमार विजय की अध्यक्षता व डाॅ रामनरेश सिंह के संचालन में संचालित कार्यक्रम की शुरुआत बुद्ध वंदना से की गयी थी. परिचर्चा में जिला पार्षद सदस्य नीरज कुमार उर्फ संटू जी, मनोज कुमार ठाकुर, पैक्स अध्यक्ष अजय कुमार यादव, राजकीय शिक्षा पुरस्कार प्राप्त शिक्षक अनिल कुमार, समाजसेवी चंद्रशेखर पटेल, दिलीप कुमार यादव, प्रोफेसर रवि कुमार यादव, रणजीत राज अम्बेदकर, विशुन देव प्रसाद यादव, रामेश्वर पासवान, खनन पदाधिकारी दारोगा राय, महेंद्र मंडल, रामनाथ चौहान, महेश सिंह कुशवाहा, सुरेन्द्र राय, पंकज मुखिया, संजय कुमार यादव, कृष्णदेव राय, हरिवंश प्रसाद यादव, शिक्षक मनोज कुमार यादव सहित अन्य लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये. आगत अतिथियों का विद्यालय के निदेशक राजकिशोर राय व प्राचार्या अनीता रानी द्वारा अंगवस्त्र व पंचशील का पट्टा देकर सम्मानित किया गया. मौके पर भगवान बुद्ध की प्रतिमा का भी अनावरण किया गया था. कार्यक्रम में करण कुमार, चंदन कुमार, राजकुमार सिंह, अमित कुमार, नीरज कुमार, निधि कुमारी, आंचल कुमारी व हेमंत कुमार सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel