राजापाकर. कलयुगी की पत्नी ने पति की हत्या की बात स्वीकार कर ली है. पति-पत्नी में हमेशा किसी भी बात को लेकर झगड़ा झंझट होते रहता था. जिससे पत्नी ने ऊब कर पति की हत्या कर दी. थाना में दर्ज प्राथमिक में भाथदासी गांव में पति की हत्या के मामले में गिरफ्तार नीलम सिन्हा ने पुलिस के समक्ष अपना गुनाह कबूल कर लिया है. मालूम हो कि 9 मई की रात लगभग 8:30 बजे थाना प्रभारी वीणा कुमारी द्वारा दर्ज बयान में नीलम ने कहा कि उसने अपने भाई, भतीजा एवं बहु के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की है. आरोपित पत्नी ने बताया है कि 8 मई की रात वह मायके से ससुराल लौटी थी. किसी बात को लेकर उसका पति रामकृत सिन्हा से झगड़ा हो गया. कहासुनी के बाद उसने गुस्से में अपने भाई बृजनन्दन कुमार और भतीजे प्रतीक कुमार को फोन कर बुलाया. बयान के अनुसार, उसने भाई, भतीजे एवं बहू के साथ मिलकर रामकृत पर लाठी-डंडों से हमला किया और गंभीर चोटें पहुंचाई. हमले के बाद जब रामकृत की हालत बिगड़ने लगी तब आरोपी मौके से भागने की तैयारी में थे. इसी दौरान शोरगुल सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और स्थानीय चौकीदार की सूचना पर राजापाकर थाना पुलिस ने मौके से चारों को हिरासत में ले लिया.नीलम ने यह भी कहा कि उसने यह स्वीकारोक्ति बिना किसी दबाव और भय के स्वेच्छा से दी है. थाना प्रभारी वीणा कुमारी ने बताया कि सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और मामले की जांच जारी है. मृतक के शव का पहले ही पोस्टमार्टम कराया जा चुका है. वहीं, घटना का क्षेत्र में चारों तरफ चौक चौराहा पर चर्चाएं हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

