लालगंज नगर. लालगंज प्रखंड में नलजल योजना में लंबे समय से काम कर रहे अनुरक्षकों का मानदेय भुगतान नहीं होने से नाराज सैंकड़ों अनुरक्षकों ने लालगंज प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन किया. इस दौरान अनुरक्षकों ने बीडीओ एवं बीपीआरओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोगों ने अनुरक्षकों का पैसा नहीं दिया तो जमीन वापस करो का नारा लगा रहे थे.
लालगंज प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि पंचायतों में वर्ष 2021 में मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी नल जल योजना की शुरूआत हुई थी. नल जल योजना का पंप मशीन चलाने तथा उसकी देख-रेख के लिए भूमि दाता या अन्य लोगों को अनुरक्षक के तौर पर सरकार द्वारा तय मानदेय के आधार पर रखा गया था. लोगों ने बताया कि जब से नल का जल शुरू हुआ तब से लेकर आजतक विभिन्न पंचायतों के क्रियान्वयन समिति के खाते पर अनुरक्षक का भुगतान सरकारी मद से किया जा रहा है, लेकिन इक्के दुक्के वार्ड के अनुरक्षकों को छोड़कर आज तक अधिकांश अनुरक्षकाें का मानदेय भुगतान नहीं किया गया. इससे संबंधित दर्जनों बार अनुरक्षक संघ के द्वारा पूर्व व वर्तमान के जिलाधिकारी, बीडीओ, पंचायती राज पदाधिकारी व पंचायत सचिव को लिखित आवेदन देकर कर्मियों की समस्या से अवगत कराया जा चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

