21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. सैकड़ों समर्थकों के साथ नामांकन के लिए पहुंचे तेजस्वी, लालू-राबड़ी व मीसा भी थे साथ

तेजस्वी प्रसाद यादव के नामांकन को लेकर समाहरणालय परिसर व आसपास के इलाकों में रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

हाजीपुर. विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं स्वच्छ वातावरण में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन काफी मुस्तैद है. बुधवार को तेजस्वी यादव, राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने के लिए हाजीपुर अनुमंडल कार्यालय पहुंचे थे. इसको लेकर सुबह से ही जिला प्रशासन काफी अलर्ट दिख रहा था. तेजस्वी यादव के नामांकन को लेकर समाहरणालय परिसर व आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी थी. सुुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी ललित मोहन शर्मा के साथ सदर एसडीपीओ-वन ने समाहरणालय परिसर व आसपास जांच-पड़ताल की. नामांकन में पारदर्शिता के लिए सभी प्रवेश व निकास द्वारों पर निगरानी व बैरिकेडिंग की गयी थी. मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गयी थी. समाहरणालय परिसर में आमजन के वाहनों की आवाजाही पर रोक पर पूरी तरह रोक लगा दी गयी थी. तेजस्वी यादव के नामांकन को लेकर समाहरणालय के मुख्य द्वार एवं डीएम व एसपी कार्यालय परिसर में लगे गेट पर पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. सुरक्षा को लेकर समाहरणालय परिसर में उम्मीदवार और उनके प्रस्तावक को ही अंदर आने की अनुमति दी गयी थी. सुरक्षा को हथियार और अंगरक्षकों को लाने की अनुमति नहीं दी गयी थी. लगभग 1:00 बजे राजद नेता तेजस्वी यादव, पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, मीषा भारती और राज्य सभा सांसद संजय यादव हाजीपुर से समाहरणालय परिसर पहुंचे. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में उनके समर्थक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel