हाजीपुर. सदर थाना क्षेत्र के हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मार्ग स्थित दौलतपुर गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक की ठोकर से एक किशोर की मौत हो गयी. मृतक भगवानपुर थाना क्षेत्र के असतपुर सतपुरा गांव निवासी दिनेश कुमार का 14 वर्षीय पुत्र हिमांशु कुमार बताया गया है. वह अपनी नानी के श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए दौलतपुर गांव आया था. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मौके पर जुटे लोगों ने शव का सड़क पर रख कर जाम कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही सदर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार भगवानपुर थाना क्षेत्र के असतपुर सतपुरा गांव निवासी हिमांशु कुमार अपनी नानी के श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए सदर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव स्थित ननिहाल आया था. दरवाजे पर श्राद्धकर्म का कार्यक्रम चल रहा था. इसी दौरान दाैलतपुर चौक से फल लाने के लिए आया था. हाइवे के पश्चिमी लेन पर रॉन्ग साइड से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने किशोर को कुचल दिया, जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गयी. स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर ट्रक को पकड़ लिया. हालांकि चालक भीड़ का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गये जहां किशोर को मृत देख परिजनों में काेहराम मच गया. किशोर की मौत से आक्रोशित लोगों ने हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मार्ग को घटनास्थल के पास जाम कर दिया. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना सदर थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रविकांत पाठक, एसआइ संजीव कुमार ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर लोगों को समझा कर शांत कराया तथा आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि दौलतपुर गांव के पास ट्रक की ठोकर से एक किशोर की मौत हो गयी थी. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. इस मामले में परिजनों ने लिखित आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

