महुआ. महुआ में एसयूसीआइ कम्युनिस्ट वैशाली द्वारा प्रतिवाद मार्च निकालकर व्यवसायी विनोद कुमार चौधरी के हत्यारों को फांसी देने की मांग की. सूबे में बढ़ती आपराधिक घटनाओं की बात कहते हुए फुदेनी चौक से प्रतिवाद मार्च निकाला गया, जो पातेपुर रोड, ताजपुर रोड, गोला, मुजफ्फरपुर रोड, थाना चौक आदि जगहों से भ्रमण करने के बाद गांधी स्मारक चौक पहुंचा, जहां यह मार्च एक सभा में तब्दील हो गई. इस दौरान संघ के सचिव ललित कुमार घोष ने महुआ के व्यवसायी की हत्या की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि तेजी से बढ़ते आपराधिक घटनाओं ने हर एक लोगों को झकझोर दिया है. इन्होंने राज्य और केंद्र सरकार पर अफसरशाही का आरोप लगाते हुए कहा कि इन्हें जनता की सुरक्षा नहीं बल्कि चुनाव के दौरान मतों की जरूरत है. घोष ने वैशाली पुलिस प्रशासन से स्व.चौधरी की अन्य हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार कर फांसी की सजा दिलाते हुए पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की. इस कार्यक्रम में प्रमोद राय, बिट्टू कुमार, भोला पासवान, राघवेंद्र प्रसाद, अवधेश कुमार, अनिल राय, वीर बहादुर सिंह, विक्की कुमार, विपिन कुमार, दिनेश राय के साथ अन्य लोगों उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है