भगवानपुर. मन में रखो एक ही सपना, स्वच्छ बनाना है भारत अपना, कुछ इन्हीं पंक्तियों को चरितार्थ करने की एक छोटी सी पहल लक्ष्मी नारायण महाविद्यालय भगवानपुर के स्वयंसेवकों ने की. महाविद्यालय में गुरुवार को स्वच्छता एवं जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत सुबह ग्यारह बजे से हुई, जो दोपहर करीब ढाई बजे तक चला. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना और उन्हें अपने आसपास के वातावरण को साफ रखने के लिए प्रेरित करना था. कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार से शुरू हुई. स्वयंसेवकों ने प्रवेश द्वार के आस पास उगी सभी झाड़ियों की सफाई की तथा आस पास के कूड़े का उठान किया. अत्यधिक फैले वृक्षों की शाखाओं को काटने के बाद सफाई अभियान चलाया गया. जिसमें सड़कों, महाविद्यालय परिसर तथा आसपास के सार्वजनिक स्थलों की सफाई की गयी. प्लास्टिक विरोधी अभियान भी चलाया गया. जिसमें रेड़ी लगाने वालों को बताया गया कि प्लास्टिक का इस्तेमाल कम करें और कचरा निर्धारित डस्टबिन में ही डालें. कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलाई गई. इस आयोजन से लोगों में स्वच्छता के प्रति सकारात्मकता बदलाव देखने को मिला. महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ सुनीता कुमारी शर्मा ने छात्रों के श्रमदान और उनके जोश की भूरी-भूरी प्रशंसा की. कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजन की प्रभारी मणि प्रिया के मार्गदर्शन में हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

