वैशाली. वैशाली थाना क्षेत्र के गोपालपुर चौक स्थित ज्ञान प्रतियोगिता निकेतन कोचिंग हॉस्टल में पढ़ने वाले दूसरी के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. मृत छात्र की पहचान थाना बेलसर ओपी के सैयद मतैया उर्फ कल्याणपुर निवासी रमाशंकर ठाकुर के सात वर्षीय पुत्र अर्जुन ठाकुर के रूप में हुई है. वह अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था, जो पिछले छह महीनों से इसी हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था. उसकी मां का पहले ही निधन हो चुका है और घर में उसकी एक विवाहित बहन है. पिता मजदूरी कर किसी तरह बेटे को पढ़ा रहा था.
मिली जानकारी के अनुसार बच्चे के गले पर धारदार हथियार के निशान मिले हैं. इस संबंध में डीएसपी गोपाल मंडल ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या गला रेतकर हत्या मामला लग रहा है. फॉरेंसिक टीम को बुलाकर जांच शुरू कर दी गयी है और हॉस्टल में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.महिला वार्डन भी हिरासत में
घटना के बाद पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित चार लोगों को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने कोचिंग संचालक सन्नी, सत्यम सहित एक शिक्षक एवं एक महिला वार्डन को हिरासत में ले लिया है. सभी आरोपितों से पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. देर शाम परिजन के बयान के आधार पर पुलिस प्राथमिकी की कार्रवाई में जुट गयी.हॉस्टल में रह रहे 33 छात्र-छात्राओं में दहशत
हॉस्टल में बच्चों को नवोदय एवं नेतरहाट की तैयारी करायी जाती है. घटना के बाद हॉस्टल के बच्चों में भय और दहशत का माहौल पसर गया. हॉस्टल में कुल 33 छात्र रहते थे, जिनमें 30 लड़के और तीन लड़कियां शामिल हैं. सभी छात्र नवोदय और नेतरहाट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते थे.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन ने सभी अभिभावकों को सूचना देकर बच्चों को तत्काल घर ले जाने को कहा. इसके बाद अधिकांश अभिभावक हॉस्टल पहुंचकर अपने बच्चों को लेकर घर चले गए. वहीं कुछ छात्र का घर दूर रहने के कारण उनके अभिवावक मौके पर नही पहुंच सके, जिसे पुलिस ने सुरक्षा के साथ थाना लाया, वहां से अभिभावक पहुंच कर अनने अपने बच्चे को घर ले गए. छात्रों ने बताया कि घटना के बाद से वे बेहद डरे और सहमे हुए थे. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और हॉस्टल प्रबंधन से पूछताछ जारी है. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है तथा अभिभावकों में भी गहरी चिंता देखी जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

