27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. हर टोला तक पहुंचेगी सरकारी सेवा, 19 से लगाये जायेंगे विशेष शिविर : डीडीसी

डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान की सफलता को लेकर विकास मित्रों का हुआ उन्मुखी कार्यक्रम

Audio Book

ऑडियो सुनें

हाजीपुर. जिले में 19 अप्रैल से डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत सभी अनुसूचित जाति एवं जनजाति टोलों में विशेष विकास शिविर लगाये जाएंगे. इन शिविरों के माध्यम से सरकार की उन योजनाओं का लाभ उन परिवारों तक पहुंचाया जाएगा, जो अब तक इससे वंचित हैं. अभियान की सफलता को लेकर सोमवार को समाहरणालय सभाकक्ष में उप विकास आयुक्त कुंदन कुमार की अध्यक्षता में सभी पंचायतों के विकास मित्रों के साथ समीक्षा बैठक और उन्मुखी कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें उन्हें बताया गया कि शिविर लगने से पहले घर-घर जाकर विभिन्न सेवाओं के लिए पात्र लाभार्थियों से आवेदन एकत्र कर उनका निष्पादन कैसे कराना है. इस दौरान डीडीसी ने कहा कि यह अभियान सरकार आपके द्वार और हर टोला, हर परिवार, हर सेवा की अवधारणा को साकार करता है. उन्होंने कहा कि सरकारी मशीनरी को अब खुद लोगों के पास उनके टोले तक जाकर सेवा पहुंचानी है, ताकि लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ लेने में किसी प्रकार की बाधा न हो. उन्होंने बताया कि अभियान के तहत जिले के प्रत्येक प्रखंड की आधी पंचायतों में बुधवार और शेष पंचायतों के सभी टोलों में शनिवार को विशेष शिविर लगाये जाएंगे. विकास मित्रों को यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र लाभार्थी योजनाओं से वंचित न रह जाए.

विकास मित्र निभाएं सक्रिय भूमिका

डीडीसी ने विकास मित्रों से अपील की कि वे हर टोला में जाकर एक-एक परिवार से मिलें और यह सुनिश्चित करें कि जिन लोगों को योजनाओं का लाभ अब तक नहीं मिला है, उन्हें जल्द से जल्द शामिल किया जाए. उन्होंने कहा कि विकास मित्र इस अभियान में एक कड़ी के रूप में बेहद अहम भूमिका निभा रहे हैं. बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी सुधांशु कुमार, जिला जन संपर्क पदाधिकारी नीरज कुमार, हाजीपुर के प्रखंड कल्याण पदाधिकारी राजीव कुमार, पटेढ़ी बेलसर के प्रखंड कल्याण पदाधिकारी कुंदन कुमार सहित कई अन्य अधिकारी एवं कर्मी मौजूद थे.

22 प्रमुख योजनाओं का मिलेगा लाभ

अभियान के तहत लाभार्थियों को राशन कार्ड, खाद्यान्न वितरण, उज्ज्वला योजना, विद्यालयों में नामांकन, आंगनबाड़ी केंद्र व पोषण योजनाएं, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड निर्माण व अपडेट, कुशल युवा कार्यक्रम, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना, ई-श्रम पोर्टल पंजीकरण, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, वासगीत पर्चा, सामाजिक सुरक्षा योजनाएं और मनरेगा जॉब कार्ड जैसी 22 से अधिक सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध करायी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel