14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. 41 डिग्री पहुंचा तापमान, तेज पछुआ हवा के साथ झुलसाने वाली गर्मी ने बढ़ायी लोगों की परेशानी

अचानक तापमान बढ़ने से लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा प्रतिकूल असर, गर्मी बढ़ने के साथ ही बाजार में मौसमी फलों की बढ़ी डिमांड

हाजीपुर. मौसम के अचानक करवट लेने तथा तेज पछुआ हवा के साथ तन झुलसाने वाली गर्मी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. पिछले सप्ताह हुई बारिश के बाद उमसभरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा था. मंगलवार की सुबह से ही पछुआ हवा चलने एवं कड़ी धूप के कारण लोगों को अपने-अपने घरों में दुबकने पर विवश कर दिया है. दोपहर के समय पारा चढ़ने के साथ ही भीषण गर्मी से लोग बेहाल दिखे. सड़कों पर सन्नाटा का नजारा देखा गया. दिन में अधिकतम तापमान 41 डिग्री रहा वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहा. गर्मी बढ़ने के साथ ही बाजारों में कूलर एवं पंखे की दुकानों पर भीड़ देखा गया है. जिले में अचानक तापमान में वृद्धि ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. सुबह से ही निकली तेज धूप के कारण लोगों को राह चलना भी मुश्किल रहा. दिन में तेज हवा के झोंके के कारण जहां सड़कें वीरान रही वहीं लोग पेड़ों की छांव में दिन गुजारे. कड़ी धूप के कारण सबसे अधिक परेशानी बाइक चालकों एवं धूप में काम करने वाले मजदूरों को हो रही है. तेज धूप एवं भीषण गर्मी के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. इससे अस्पतालों में मरीजों की संख्या में भी काफी इजाफा होना शुरु हो गया है.

पंखे के हवा से लोगों को नहीं मिल रही राहत

जिले में कड़ी धूप एवं गर्मी ने आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. पिछले कई दिनों से उमसभरी गर्मी ने लोगों को परेशान किया था वहीं मंगलवार से अचानक तेज पछुआ हवा के कारण तापमान बढ़ने से लोग परेशान हो रहे है. दिन में दोपहर के समय अधिक गर्मी के कारण लोगों को पंखे के हवा से भी राहत नहीं मिल रही है. गांव के लोग पेड़ की छांव में राहत पा लेते है लेकिन सबसे अधिक परेशानी शहर के लोगों को हो रही है. खास कर बाजार आने वाले लोगाें को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

लोगों ने बताया कि गर्मी बढ़ने के साथ ही मौसमी फल तरबुजा, ककड़ी, खीरा, बेल, अमरुद आदि फलों की मांग बढ़ गयी है. शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर इन फलों की खरीददारी के लिए दुकानों पर काफी भीड़ देखी गयी. इसके साथ ही लोग कूलर, पंखा खरीदने के लिए भी बाजारों में भीड़ जुट रही है. बिक्री बढ़ने से फलों के दाम में भी बढ़ोतरी हो रही है. हालांकि दिन में कड़ी धूप के कारण दोपहर के समय शहर के राजेंद्र चौक, गांधी चौक, सिनेमा रोड आदि में सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel