हाजीपुर. पूर्व मध्य रेल मुख्यालय हाजीपुर में मंगलवार को महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने विभागाध्यक्षों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की. इस बैठक में रेल संरक्षा, यात्री सुविधाएं और पूर्व मध्य रेल पर जारी आधारभूत संरचना विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गयी. बैठक के दौरान पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से अधिकारियों द्वारा अब तक की उपलब्धियों, प्रगति और निर्धारित लक्ष्यों की जानकारी महाप्रबंधक को दी गयी. महाप्रबंधक ने यात्री सुविधा, संरक्षा और सुरक्षा से संबंधित कार्यों की गहन समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.
महाप्रबंधक ने कहा कि रेल परिचालन में संरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार्य नहीं होगा. उन्होंने संरक्षा नियमों के शत-प्रतिशत अनुपालन को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. महाप्रबंधक ने निर्माण परियोजनाओं की प्रगति की सघन मॉनिटरिंग और उनमें तेजी लाने की आवश्यकता पर बल दिया. साथ ही, नयी योजनाओं के क्रियान्वयन में नवीनतम तकनीक के समुचित उपयोग को भी जरूरी बताया. बैठक के अंत में महाप्रबंधक ने अधिकारियों से कहा कि पूर्व मध्य रेल की छवि को बेहतर बनाने के लिए सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें और यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक एवं समयबद्ध सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध रहें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

