जंदाहा. जंदाहा थाना के धधुआं चौक स्थित एक ग्रामीण चिकित्सक से बदमाशों द्वारा पिस्टल के बल पर लूटपाट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में बसंतपुर निवासी ग्रामीण चिकित्सक उपेंद्र सिंह ने तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ जंदाहा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया. दिये गये आवेदन में बताया कि वह थाना क्षेत्र के धधुआ चौक स्थित अपने क्लीनिक पर करीब 9:30 बजे वह दवा लेने गए थे. इसी दौरान तीन बदमाश क्लीनिक के अंदर घुस गया. जब तक चिकित्सक कुछ समझ पाते. बदमाशों ने उन पर पिस्टल तान दिया. चिकित्सक ने जब इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उसे मारपीट कर जख्मी कर दिया और उसके पास से पांच हजार नकद दो मोबाइल और चिकित्सक की बाइ लूट कर फरार हो गए. चिकित्सक ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस चिकित्सक से पूछताछ कर मामले की छानबीन में जुट गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

