सहदेई बुजुर्ग. सहदेई बुजुर्ग थाना क्षेत्र की मजरोही उर्फ शहरिया पंचायत के चैनपुर बघेल गांव में सुरहा पुल के निकट एक ट्राॅली बैग में अज्ञात महिला का शव सड़ा-गला अवस्था में बरामद किया गया. शनिवार को कुछ महिलाएं बकरी चराने के लिए चैनपुर बघेल बिजली पोल फैक्ट्री के पीछे सुरहा पुल के निकट गयी थी. इसी दौरान उन्हें बदबू महसूस हुई. महिलाओं ने आसपास नजर घुमायी, तो सूटकेस से कीड़ा निकलता दिखा. इसके बाद आसपास के लोगों को इसकी सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंचे. सूचना पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी सुनील कुमार एवं दीपक कुमार ने जंगल के बीच फेंके गये ट्राॅली बैग को बाहर निकलवाया. जब उसे खोला गया, तो उसमें 25 से 30 वर्ष की महिला की लाश सड़ी-गली अवस्था में बरामद हुई. लाश का चेहरा पूरी तरह खराब हो चुका है. ऐसा प्रतीत होता है कि एसिड से चेहरा को जलाया गया हो. जिसके कारण चेहरा पूरी तरह सड़ गल गया है. मृतका हरा और गुलाबी रंग का सलवार समीज पहने हुई है. यह किसका शव है पुलिस पता लगाने में जुट गयी है. लेकिन घटना को लेकर आसपास के लोग में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. इस तरह से शव मिलने से लोगों में डर का माहौल भी है. ऐसा लगता है कि जैसे कहीं से हत्या कर शव को ट्रॉली बैग में भरकर यहां लाकर फेंक दिया गया है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस शव पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी में जुटी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

