प्रेमराज. मंगलवार को एनडीए उम्मीदवार सिद्धार्थ पटेल ने नगवां में कार्यकर्ताओं की बैठक बुलायी. इसकी अध्यक्षता भाजपा के अजीत कुमार ने की व संचालन जदयू के अमन कुमार मेहता ने किया. विधायक ने कहा कि जनता विकास पुरुष नीतीश कुमार के साथ मजबूती से खड़ी है. उन्होंने बताया कि गोरौल प्रखंड के प्रेमराज में कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आ रहे हैं. सड़क, स्वास्थ्य, बिजली जैसी मूलभत सुविधाएं नीतीश कुमार की देन है. इस मौके पर के जदयू जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण सिंह, प्रखंड अध्यक्ष प्रेम कुमार निषाद, वैशाली अध्यक्ष दीपक कुमार, गोरौल अध्यक्ष भगवान सिंह, किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष त्रिविक्रम कुमार, जदयू के वरिष्ठ नेता सुनील कुमार सुमन, बंगाली प्रसाद सिंह, पैक्स अध्यक्ष रणजीत कुमार, किसान प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष वैद्यनाथ सिंह, बीरेंद्र कुमार सिंह, बलराम सिंह, चंद्रशेखर पटेल, बलवीर सिंह, इंद्रजीत सिंह, बालेंद्र पासवान सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

