21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

निधन पर लक्ष्मण यादव को राजद कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

राजापाकर उत्तरी पंचायत के पंचायत भवन परिसर में बुधवार को राजद कार्यकर्ताओं की बैठक हुई

राजापाकर. राजापाकर उत्तरी पंचायत के पंचायत भवन परिसर में बुधवार को राजद कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता पूर्व प्रधानाध्यापक रामसरिख प्रसाद सिंह एवं संचालन पूर्व जिला परिषद सदस्य राजदेव राय ने किया. इस दौरान राजद नेता लक्ष्मण यादव के निधन पर शोक सभा सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. उपस्थित सभी लोगों ने लक्ष्मण यादव के तैल चित्र पर फूल माला अर्पित कर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी. राजद नेता तपसी राय ने कहा कि वे पार्टी के कर्मठ इमानदार त्यागशील कार्यकर्ता थे. पार्टी के कार्यों एवं सामाजिक सेवा के लिए 24 घंटे तैयार रहते थे. प्रखंड ही नहीं जिले के सभी प्रखंडों में राजद कार्यकर्ताओं के साथ उनका मधुर संबंध था. सभी लोगों से व्यवहार कुशल संबंध था. वे सादगी विचार के लोग थे. पार्टी से लगभग 30 वर्षों से जुड़े थे. उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में भगवान संघर्ष करने की शक्ति दे. हम सभी लोग उनके साथ है. जो भी सहयोग संभव होगा करने का प्रयास करेंगे. वहीं, बैठक में राजद नेता राजदेव राय सहित सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर से कहा कि लक्ष्मण यादव की प्रखंड में कहीं सार्वजनिक जगह पर आदमकद प्रतिमा बनायी जाएगी. जिसमें सभी लोगों के सहयोग की जरूरत है. सभी लोगों ने सहयोग की बात कही. मौके पर उपस्थित विधायक प्रतिनिधि राजीव रंजन उर्फ पंकज यादव, तपसी प्रसाद सिंह, राम अवतार शाह, चिंटू कुमार वर्मा, अनिल राय, कमरे आलम, गोलू कुमार ,नगीना राय, विमल ठाकुर, मोहन सिंह, रणवीर सिंह, लक्ष्मण पासवान ,सतीश कुमार, राजीव कुमार ,मजे लाल राय, विनोद राय, हरिनंदन कुमार, बाबर खान, रंजीत कुमार ,राम इकबाल राय, राजेश कुमार, शंभू राय, उपेंद्र राय, गुड्डू यादव ,रामप्रवेश राय सहित दर्जनों लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel