hajipur news. भाषण में रितु व पोस्टर मेकिंग में संध्या अव्वल
17 Jan, 2026 6:47 pm
विज्ञापन

वैशाली महिला कॉलेज में छह दिवसीय युवा सप्ताह जागरूकता कार्यक्रम का समापन
विज्ञापन
हाजीपुर.
शनिवार को वैशाली महिला कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना एवं आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में छह दिवसीय युवा सप्ताह जागरूकता कार्यक्रम का समापन हुआ. 12 जनवरी से 17 जनवरी तक चले इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं के विकास के साथ-साथ उनमें सामाजिक चेतना, सेवा भाव और नेतृत्व क्षमता का विकास करना रहा. सप्ताह भर कॉलेज में वैचारिक एवं रचनात्मक गतिविधियों की श्रृंखला आयोजित की गयी. इसके अंतर्गत विवेकानंद विजन फॉर यूथ: फ्रॉम कैरेक्टर बिल्डिंग टू लीडरशिप विषय पर संगोष्ठी, स्वामी विवेकानंद: एक वैश्विक प्रेरणा विषय पर निबंध प्रतियोगिता, चरित्र निर्माण से राष्ट्र निर्माण विषय पर भाषण प्रतियोगिता तथा सेवा परमो धर्म थीम पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इन प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने स्वामी विवेकानंद के विचारों और सेवा भावना को अपनी रचनात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से प्रस्तुत कियानिबंध प्रतियोगिता में गृह विज्ञान विभाग की छात्राएं विजेता रहीं. भाषण प्रतियोगिता में रितु कुमारी ने प्रथम, रितु कुमारी द्वितीय और ज़ेबा प्रवीण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. पोस्टर प्रतियोगिता में मनोविज्ञान विभाग की संध्या कुमारी प्रथम, अंग्रेजी विभाग की सृष्टि कुमारी द्वितीय तथा उर्दू विभाग की साजिया प्रवीण तृतीय स्थान पर रहीं. युवा सप्ताह के अंतिम दिन महाविद्यालय से एक जागरूकता रैली निकाली गई, जिसे प्राचार्य प्रो सुधीर कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. कार्यक्रम का संचालन एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ शिंगला प्रभा ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन
विज्ञापन










