29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार समिति के समीप सड़क पर विद्युत पोल से परेशानी

ड़क की चौड़ाई 10 फीट थी, लेकिन बाजार समिति की चहारदीवारी का निर्माण होने के दौरान स्थानीय नागरिकों की मांग पर पिछले साल सड़क की चौड़ाई बढ़ाकर 15 फीट कर दी गयी. चौड़ीकरण के बाद बिजली के तीन पोल सड़क के बीच आ गये, जिससे आवागमन में कठिनाई होने लगी. तीन में से एक पोल पिछले दिनों

हाजीपुर. स्थानीय बाजार समिति के पश्चिम-उत्तर दिशा में सड़क पर बिजली के पोल से लोगों को आवागमन में कठिनाई हो रही है. साथ ही एक पोल टूट जाने से दुर्घटना की आशंका बनी हुई है. इस समस्या को दूर करने के लिए मुहल्लावासियों की ओर से विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को आवेदन देकर आवश्यक कदम उठाने की मांग की गयी है. समता कॉलोनी निवासी सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि सड़क के बीच से विद्युत पोल हटाकर उचित स्थान पर लगाये जाने के लिए विद्युत कार्यपालक अभियंता के अलावा सदर अनुमंडल पदाधिकारी से भी गुहार लगायी गयी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. आवेदन देने वालों में समता कॉलोनी निवासी डॉ व्रज कुमार पांडेय, सुरेश प्रसाद सिंह, मुन्ना कुमार, राजीव रंजन, महेश प्रसाद सिंह, विद्याशंकर सिंह, संतोष कुमार, सुमन कुमार, युसुफपुर निवासी सुखदेव भगत, रामनाथ भगत, नरेश पासवान, लखींद्र पासवान, उमाकांत सिंह, हरेंद्र साह, अविनाश कुमार, अमरदीप कुमार समेत अन्य शामिल थे.

नगर के जढुआ रोड में स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर से सटे पश्चिम की सड़क, जो मेन रोड से उत्तर की ओर जाती है और समता कॉलोनी, बड़ी युसुफपुर, छोटी युसुफपुर से होकर पासवान चौक और एनएच को जाती है. बाजार समिति के निकट इस रोड में बिजली पोल खड़े होने के कारण फोर व्हीलर या बड़ी गाड़ियों के जाने-आने में परेशानी हो रही है. सड़क भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जिसमें बड़े-बड़े गड्ढे बन जाने से साइकिल, बाइक और पैदल यात्रियों का भी गुजरना मुश्किल हो रहा है. पूर्व में सड़क की चौड़ाई 10 फीट थी, लेकिन बाजार समिति की चहारदीवारी का निर्माण होने के दौरान स्थानीय नागरिकों की मांग पर पिछले साल सड़क की चौड़ाई बढ़ाकर 15 फीट कर दी गयी. चौड़ीकरण के बाद बिजली के तीन पोल सड़क के बीच आ गये, जिससे आवागमन में कठिनाई होने लगी. तीन में से एक पोल पिछले दिनों टूट कर सड़क पर गिर गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि विद्युत पोल की वजह से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. जनहित में इन पोलों को यथाशीघ्र सड़क से हटाने और टूट गये पोल की जगह नये पोल लगाने की आवश्यकता है. पूर्व में भी पोलों को हटाने के लिए सामूहिक आवेदन दिया गया था, लेकिन आज तक इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें