महनार. महनार थाना क्षेत्र के कुशवाहा धर्मशाला रोड स्थित एक दालान में चल रहे जुआ अड्डे पर महनार थाना की पुलिस ने छापेमारी कर सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मौके से 9500 रुपये नकद भी बरामद किया गया. पकड़े गये आरोपियों में महनार गंगा रोड निवासी इन्द्रलोक कुमार,चन्दन कुमार, राकेश कुमार जायसवाल, राजेश कुमार उर्फ गोलू, सुरज कुमार, संतोष कुमार, और रौशन कुमार को गिरफ्तार किया गया. मिली जानकारी के अनुसार एसडीपीओ प्रवीण कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के कुशवाहा धर्मशाला रोड, महनार बाजार स्थित राजेश कुमार उर्फ गोलू के दालान में जुआ खेला जा रहा है. सूचना मिलते ही एसडीपीओ के निर्देश पर महनार थानाध्यक्ष वेदानन्द सिंह के नेतृत्व में पुलिस चिन्हित जगह पर पहुंच कर छापेमारी की. पुलिस को अचानक देख कुछ लोग अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए, जबकि सात लोगों को पुलिस ने धर दबोचा. मौके से 9500 रुपये नकद भी बरामद किया गया. मामले की छानबीन के बाद सभी को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. जहां सभी से पूछताछ के बाद न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया. इस संबंध में एसडीपीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि दीपावली पर्व को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह चौकस है. क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है और संदिग्ध स्थलों पर विशेष निगरानी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

