22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

hajipur news. वायु प्रदूषण से बचने के लिए घर व कार्यालय में जरूर लगाएं इंडोर प्लांट : प्रो रंजना

एलएन कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग में हुआ व्याख्यान

भगवानपुर. अपने कार्यस्थल और निवास स्थल पर वायु प्रदूषण से बचाव के लिए इंडोर प्लांट लगाना अति आवश्यक है. इससे आवासीय परिसर के भीतर वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने में मदद मिलती है. यह बातें एलएन कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग की ओर से आयोजित व्याख्यान में विज्ञान संकाय, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर की डीन प्रो रंजना कुमारी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कही. इन्होंने बताया कि हमारे आवास और कार्यस्थल पर विभिन्न प्रकार के वायु प्रदूषक पाए जाते है. ये प्रदूषक खुले वातावरण के प्रदूषक से कम खतरनाक नहीं होते है. इससे बचाव के लिए उन्होंने स्नेक प्लांट, मनी प्लांट, एरिका पॉम प्लांट, एलोवेरा आदि पौधों को लगाने की बात कही. व्याख्यान कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो सुनीता कुमारी शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि सारी जिम्मेवारियां सरकार पर छोड़ना ठीक नहीं है. हमें जनजागरण के माध्यम से इंडोर प्रदूषण को कम करने के उपाय को मजबूती से अपनाना होगा. कार्यक्रम का संयोजन वनस्पति विभाग के प्राध्यापक संजीत कुमार चौरसिया तथा तकनीकी संचालन भौतिकी के प्राध्यापक डा जेडी प्रसाद के नेतृत्व में किया गया. मंच संचालन का कार्य महाविद्यालय के सांस्कृतिक प्रभारी डॉ ललन कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन आईक्यूएसी के प्रभारी डॉ पिंटू भट्टाचार्य ने किया. कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, कर्मचारी एवं अधिसंख्य छात्र-छात्राएं उपस्थित रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel